बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। एक तो अपनी फिल्म निकम्मा को लेकर और दूसरी अपनी नई वैनिटी वैन को लेकर। दरअसल बीते बुधवार को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्हें फिल्मी सितारों के अलावा फैंस ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया। ऐसे में शिल्पा ने इस जन्मदिन पर खुद को तोहफा दिया है। जिसकी चर्चा हर जगह पर हो रही है। यह वैनिटी वैन किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। इसमें हर सुविधा उपलब्ध है।
फाइव स्टार होटल के कमरे से कम नहीं एक्ट्रेस की वैनिटी वैन: शिल्पा शेट्टी ने अपने 47वें बर्थडे पर खुद को एक लग्जरी वैनिटी वैन गिफ्ट की है, जिसके अंदर का नजारा देखेंगे तो होश उड़ जाएंगे। इस वैनिटी वैन की खासीयत ये है कि इसमे एक किचन है, हेयर वॉश स्टेशन है। सबसे खास बात यह है कि इसमें योग करने के लिए भी एक खास जगह है।
फिटनेस शिल्पा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि जब वह कहीं शूट पर हों या फिर ट्रैवल कर रही हों तो भी अपने काम में से फिटनेस और योग के लिए टाइम जरूर निकालें। इसलिए उन्होंने वैनिटी वैन में भी योग डेक बनवाया।
वायरल हो रही वैन की तस्वीरें: अभिनेत्री की वैनिटी वैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग काफी पसंद कर रहे है। और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किशोर नाम के यूजर ने लिखा कि ये वैनिटी है या किसी होटल का कमरा। पुष्पेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि शिल्पा ने वैनिटी भी 5 स्टार होटल जैसी ली है। रिचा नाम की यूजर ने लिखा कि इस वैनिटी वैन में तो मेरा पूरा परिवार बस सकता है। एक यूजर ने लिखा कि इस वैनिटी वैन का कीमत क्या है। सविता ने की यूजर ने लिखा कि इतना बड़ा तो मुंबई में 1 Bhk रूम होता है। एक यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा की सुंदर है।
100 करोड़ से ज्यादा की सालाना कमाई करती हैं एक्ट्रेस: रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस सालाना 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं।दी सिनेमा की एंटरटेनिंग एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. वह साल भर में 18 मिलियन यानी इंडियन करंसी में 134 करोड़ रुपए तक कमा लेती हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों,खुद के बिजनेस और अपने इंस्टा और बाकी एंडॉर्समेंट्स से खूब पैसे कमाती हैं।