आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। टीवी सेलेब्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने स्वतंत्रता दिवस को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया है। इस दौरान कई बड़े सितारे जश्न में मगन नजर आए।
सभी ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेकिन सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का पोस्ट आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।
क्यों ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी
दरअसल शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शिल्पा पति राज कुंद्रा, अपनी मां और बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ झंडा फहराती नजर आ रही हैं। वीडियो में परिवार के सभी लोग राष्ट्रगान गाते भी नजर आ रहे हैं। लेकिन शिल्पा को ऐसा करना भारी पड़ गया। क्योंकि उन्होंने वीडियो में झंडा फहराते समय जूते पहनने हुए थे।
अभिनेत्री को जूते पहनकर तिरंगा फहराने पर लोगों ने भला बुरा कहना शुरू कर दिया। एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “जूते उतारने के बाद झंडा उठाना बेहतर होता।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “जब तिरंगे का सम्मान करना नहीं आता तो नाटक भी मत किया करो। तुम से देश को वैसे भी देश को कोई उम्मीद नहीं है।”
एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स की संख्या बढ़ती देखकर एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा कि “मेरे देश और झंडे के लिए सम्मान मेरे दिल से आता है और सवाल उठाने के लिए नहीं आपका कोई हक नहीं है।”
शाहरुख खान ने भी परिवार के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी अपने घर पर तिरंगा फहराया है। उन्होंने इस दौरान की फोटो और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में शाहरुख के साथ गौरी और अबराम भी नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में इन तीनों के साथ और भी कुछ लोग नजर आ रहे हैं। सभी तिरंगे को सलामी देते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “सभी को प्यार, हमारा देश समृद्ध बने।”
