हिंदी सिनेमा की चुनिंदा बेहतरीन एक्ट्रेस का जिक्र होगा, तो शिल्पा शेट्टी का नाम लिस्ट में जरूर शामिल किया जाएगा। दमदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस स्टेप के लिए एक्ट्रेस जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा, वह डांस शो को जज भी कर चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का नाम विवादों के कारण सुर्खियों में चल रहा है। 60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी के चल रहे मामले की जांच के बीच बी टाउन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है। इससे पहले एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा ने मामले पर अपना रिएक्शन दिया था। फाइनली अब पूरे मामले में पहली बार शिल्पा का आधिकारिक बयान सामने आया है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान में साफ किया है कि इस मामले के साथ उनका नाम जोड़ना निराधार है, और इस कोशिश से वह काफी ज्यादा दुखी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, कंपनी में उनकी भूमिका सीमित और नॉन-एग्जीक्यूटी थी। कंपनी के किसी भी कामकाज, वित्तीय मामलों, फैसलों या किसी भी तरह के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। दरअसल, कई अन्य सार्वजनिक हस्तियों की तरह मैंने भी होम शॉपिंग चैनल के लिए कुछ प्रोडक्ट्स का पेशेवर तौर पर प्रचार किया था, जिसके बदले मिलने वाली रकम आज भी मुझे नहीं मिली है।

एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमारे परिवार ने कंपनी को करीब 20 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था, जो अब तक वापस नहीं किया गया है। एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि करीब नौ साल के बाद बिना किसी वजह से उकने ऊपर आपराधिक जिम्मेदारी डालने की कोशिश करना पूरी तरह से गलत और कानूनी सिद्धांतों के तहत खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: भारती सिंह फिर बनीं बेटे की मां, मेडिकल इमरजेंसी के बाद हुई डिलीवरी

इन तमाम तथ्यों के बावजूद मेरा नाम इस मामले में लगातार घसीटा जा रहा है, जो परेशान करने वाला ही नहीं, पूरी तरह से गलत भी है। एक्ट्रेस का यह मानना है कि इस तरह के आरोप तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं और सार्वजनिक मंच पर महिला की ईमानदारी, गरिमा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं। बता दें कि हाल ही में शिल्पा के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की जानकारी भी सामने आई थी, जिसे उनके वकील ने पूरी तरह से गलत बता दिया।