यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। जिसके लिए आईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने इसे मजहबी भेदभाव बताया था। उनका कहना था कि सरकार कांवड़ियों पर फूल बरसा रही है और हमारे लोगों के घर पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे रेवड़ी कल्चर बताते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए थे।
इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ओवैसी को जवाब दिया है। शर्लिन ने ट्विटर पर लिखा,”कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा से ओवैसी जी को क्या परेशानी है? भगवान शिव के वार्षिक तीर्थयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करना क्या गलत है?” इसके बाद शर्लिन ने लिखा,”शरिया कानून से चलने वाले देश में शिव जी के भक्तों पर फूल बरसाना गलत हो सकता है। हिंदुस्तान में नहीं!”
इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।साहिल नाम के यूजर ने शर्लिन की खिंचाई करते हुए लिखा,”मैं आपको सही कर दूं, ओवैसी को पुष्प वर्षा से परेशानी नहीं है लेकिन सरकार के दोगलेपन, दोहरे चरित्र जो आपका भी है, उससे परेशानी है।”
निखिल राजपूत ने लिखा,”ये बाबा की नगरी है यहां कानून भी बाबा और नियम भी। उत्तर प्रदेश संस्कृत धरोहर है जहां प्रभु श्री कृष्ण और श्री राम हुए तो ये धार्मिक नगरी है। किसी को परेशानी है तो कहीं और जाए यहां तो ऐसा ही होगा।”
आपको बता दें कि ओवैसी ने ट्वीट में कहा था कि हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों का गाजियाबाद जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा फूलों और राष्ट्रीय झंडे के साथ स्वागत किया जा रहा है। जो कांवड़िए घायल हुए उनके लोशन लगाया जा रहा है और हमारे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावा कॉमेडियन राजीव निगम ने भी सीएम योगी द्वारा पुष्प वर्षा करने को लेकर तंज कसा था। कांवड़ियों पर सीएम द्वारा पुष्प वर्षा की खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राजीव निगम ने लिखा था,”अच्छा है फूल बरसा रहे हैं, कोई सरकारी पैसों का दुरपयोग थोड़ी कर रहे हैं। रेवड़ी थोड़ी बांट रहे हैं.. है न?