बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर आ गया है, जो काफी मजेदार लग रहा है। लेकिन एक सीन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जिसमें कार्तिक आर्यन, परेश रावल को थप्पड़ मारते हैं। जाहिर सी बात है जब कोई नया एक्टर किसी सीनियर एक्टर के साथ ऐसा सीन करता है,दर्शकों के लिए ये देखना थोड़ा अजीब हो जाता है। दरअसल कार्तिक आर्यन के लिए भी परेश के साथ ये सीन शूट करना बहुत कठिन था।

ट्रेलर लॉन्च के वक्त मीडिया से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने इस बात के बारे में बताया। रिपोर्टर ने कार्तिक से इस सीन के बारे में सवाल किया। जिसपर कार्तिक ने कहा,”सीन को लेकर मैं बहुत घबराया हुआ था, मगर परेश जी को धन्यवाद बोलना चाहूगा, जिनकी वजह से ये सीन उतना ज्यादा मुश्किल नहीं लगा। मैं कंफ्यूज था कि इस सीन को मैं कैसे करूं। हम सच में थप्पड़ नहीं मारते, मगर सीन को इस तरह से शूट किया गया कि लोगों को लग रहा है मैंने उन्हें झापड़ मारा। गलती से लग भी सकता है। भरोसा होना चाहिए, ये टाइमिंग का खेल है और ये परेश जी तो टाइमिंग के किंग हैं।

परेश रावल का समझाना आया था काम
कार्तिक ने आगे बताया कि परेश रावल ने उन्हें समझाया था। उन्होंने कहा था,”तू टेंशन मत लेना, खींच के मारना। फिल्म के मूड में जाना चाहिए।” कार्तिक ने कहा कि परेश रावल की इस बात ने उनका काम आसान कर दिया।

कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे बन रहे हैं। उन्होंने पिछले साल भूल भुलैया जैसी शानदार फिल्म की है, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई थी। इस साल कार्तिक आर्यन शहजादा लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें अभिनेता का दमदार लुक देखने को मिला था, तब से फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने शहजादा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें अभिनेता एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी करते भी नजर आ रहे हैं।

साउथ की फिल्म की कॉपी है कार्तिक की शहजादा
बता दें कि ट्रेलर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है। कार्तिक आर्यन की तुलना अल्लू अर्जुन से की जा रही है। दरअसल ‘शहजादा’ साउथ इंडियन फिल्म ‘अला बैकुंठपुरमलो’ की हिंदी रीमेक है। यूजर्स सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और कार्तिक के फिल्म के कुछ पोज वायरल कर कह रहे हैं कि कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन को टक्कर नहीं दे पाएंगे।

हालांकि हिंदी सिनेमा के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कृति सेनन और कार्तिक की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी दोनों ‘लुक्का छुप्पी’ में साथ नजर आ चुके हैं। बता दें कि ‘शहजादा’ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।