शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शहनाज इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने फैंस को दी है। इस वक्त वह फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर काफी चर्चा में हैं और जोर शोर से अपनी को-एक्ट्रेसेस भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोशन के दौरान ही शहनाज की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा

वीडियो में शहनाज ने कही ये बात

शहनाज का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है उसमें वह कह रही हैं, “देखो टाइम सबका आता है, सबका जाता है। मेरे साथ भी वहीं हुआ, फिर आएगा थोड़े दिन बाद। गाइज मैं ठीक हूं अब, मैं ठीक नहीं थी मैंने सैंडविच खा लिया था। बाहर का खाना मत खाओ। मुझे फूड इंफेक्शन हो गया था।” शहनाज के फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

मिलने पहुंची रिया कपूर

शहनाज गिल की फिल्म Thank You For Coming की मेकर रिया कपूर भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें रिया ब्लैक कलर के आउटफिट में अस्पताल से बाहर निकलती दिख रही हैं।

अनिल कपूर ने की तारीफ

Thank You For Coming में अनिल कपूर को भी अहम किरदार में दिखाया है। शहनाज ने जिस लाइव पर अपने फैंस को तबीयत के बारे में जानकारी दी, उसमें अनिल कपूर भी जुड़े थे। उन्होंने शहनाज की जमकर तारीफ की है। कमेंट में अनिल ने शहनाज की तुलना मुमताज से की। उन्होंने लिखा, “आप मुमताज की तरह हैं… अगली मुमताज। सब देख रहे हैं।”

आपको बता दें कि ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म 6 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का निर्देशन करण बूलानी ने किया है और इसका निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने मिलकर किया है। फिल्म की कहानी महिलाओं की इंटीमेट लाइफ पर आधारित है।

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में तीन दिनों के अंदर केवल 3.6 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एकता कपूर को उनकी इस फिल्म के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।