शहनाज गिल की लाइफ ‘बिग बॉस 13’ करने के बाद पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने भले ही शो की ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन लोगों के दिल जरुर जीते और यही वजह है कि आज उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ये रियलिटी शो करने के बाद उन्होंने सलमान खान के साथ काम करते हुए बॉलीवुड में डेब्यू किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह भी  ब्लैक एल्कलाइन वॉटर पीती हैं।

बता दें कि विराट कोहली, टाइगर श्रॉफ, मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और करिश्मा कपूर समेत कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं, जो ब्लैक एल्कलाइन वॉटर पीते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह ड्रिंक डाइजेशन की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद है और इसमें मिनरल्स भी भरपूर होते हैं। यह बॉडी को डिटॉक्सिफाई भी करता है। वहीं, शहनाज ने दावा किया कि ब्लैक वॉटर पीने के कोई खास फायदे नहीं हैं। साथ ही उन्होंने इस पानी की कीमत भी बताई।

यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ बच्चन भी नाचते हैं, उन्हें भी नचनिया कहिए’, खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में उतरे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे, बोले- बहुत छोटी मानसिकता है

शूटिंग के दौरान ही पीती हैं एल्कलाइन वॉटर

कर्ली टेल्स के साथ संडे ब्रंच के एक एपिसोड में शहनाज ने बताया कि वह सिर्फ अपनी शूटिंग के दौरान ही ब्लैक अल्कलाइन पानी पीती हैं। अभिनेत्री ने कहा, “मैं इसे सिर्फ अपनी शूटिंग के दौरान ही पीती हूं। यह वैसे ज्यादा महंगा नहीं है। यह एल्कलाइन वॉटर पानी है, इसमें मिनरल्स होते हैं, मैंने ऐसा सुना है। मैं बहुत कम पानी पीती हूं, लेकिन अगर यह महंगा होता, तो मैं सोचती कि मेरे अंदर कुछ महंगा जा रहा है इसलिए मुझे इसे पीना चाहिए।”

शहनाज ने बताया कितनी है कीमत

इसकी कीमत के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा, “यह 100 रुपये, 200 रुपये और 600 रुपये का मिलता है। इसे पीने से कुछ नहीं होता। यह सिर्फ पानी है, मुझे कुछ ब्लैक दिखता है, तो मैं इसे पी लेती हूं, यह सोचकर कि यह ब्लैक कॉफी है। इसका स्वाद नॉर्मल पानी जैसा ही है।”

बाल धोने के लिए भी करेंगी इस्तेमाल

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह इस पानी का इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए करने वाली हैं। शहनाज ने कहा, “घर में एल्कलाइन पानी का फिल्टर भी लगाया है। हालांकि, मैंने इसे अभी तक शुरू नहीं किया है, लेकिन जल्द कर लूंगी। मैंने यह भी सुना है कि अगर आप इस पानी से बाल धोते हैं, तो वे अच्छे हो जाते हैं। मुझे कोई आइडिया नहीं है, मैं बस वही कर रही हूं जो मैंने सुना है। अगर 2-3 महीने बाद फायदा हुआ तो मैं इसे जारी रखूंगी।”

यह भी पढ़ें: ‘₹4 करोड़’: युजवेंद्र चहल ने फिर कसा एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज, शिखर धवन के साथ चैट में एलिमनी को लेकर किया ये कमेंट