बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। वो वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए काफी पॉपुलर हैं। इसी बीच शेफाली ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में शिरकत की। उन्होंने लाइफ और फिल्मों से जुड़ी खूब मजेदार बातें की। कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने उन दिनों को याद किया जब फिल्म ‘वक्त’ में अक्षय की मां का रोल निभाया था। इस पर शेफाली ने कहा कि वो अब कभी भी खिलाड़ी कुमार की मां रोल नहीं प्ले करेंगी।

शेफाली शाह ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका संग बात की। शो में सवाल जवाब हुए। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए एक्टर्स और डायरेक्टर्स के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया है। शेफाली से सेट पर हायरार्की के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने बेहतरीन और अद्भुत लोगों के साथ काम किया। मैं इसलिए नहीं कह रही कि ये राजनीतिक रूप से सही है। मेरा मतलब है। मैंने उन एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम किया जो काफी ओफेंसिव रहे हैं।’

नहीं निभाएंगी अक्षय की मां का रोल

शेफाली आगे कहती हैं, ‘मैंने ऐसे निर्देशकों के साथ काम किया है, जो सोचते हैं कि कलाकार सिर्फ कलाकार नहीं होते, वो सहयोगी होते हैं।’ इसके बाद वो हंसती हैं और पछतावा जताते हुए कहती हैं, ‘मैं वादा करती हूं। मैं अब अपने करियर में कभी भी दोबारा अक्षय कुमार की मां का रोल नहीं प्ले करने वाली हूं।’

जब 5 साल बड़े अक्षय की मां बनीं शेफाली शाह

आपको बता दें कि शेफाली शाह ने 18 साल पहले अक्षय कुमार की मां का रोल प्ले किया था। दोनों को साल 2005 में फिल्म ‘वक्त’ में साथ में देखा गया था। इसमें शेफाली ने खिलाड़ी कुमार की मां और अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल अदा किया था। उस समय अक्षय की उम्र 37 और एक्ट्रेस की उम्र 32 साल रही थी। फिल्म में अमिताभ, अक्षय और शेफाली के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी थीं, जिन्होंने अक्षय की लेडी लव का किरदार निभाया था।

एमी अवॉर्डस के लिए नॉमिनेटेड हैं शेफाली शाह

गौरतलब है कि शेफाली शाह को एमी अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला है। उन्हें उनकी पॉपुलर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए ये नॉमिनेशन मिला है। शाह की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरुआत थिएटर और टेलीविजन से की थी। उन्होंने टीवी सीरियल्स ‘हसरतें’ (1997), ‘कभी कभी’ (1997) और ‘राहें’ (1999) साथ ही ‘मानसून वेडिंग’ (2001) और ‘गांधी, माई फादर’ (2007) जैसी मूवीज अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स की तारीफों को बटोरा है।