Shefali Jariwala Death Reason: 19 साल की उम्र में ‘कांटा लगा’ सॉन्ग करके रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में 27 जून, शुक्रवार आधी रात को हुआ। सबसे पहले पत्रकार विक्की लालवानी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “शेफाली जरीवाला को उनके पति और 3 अन्य लोगों द्वारा Bellevue Multispeciality Hospital लाया गया था। अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने कंफर्म किया है कि शेफाली को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उन्हें रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा या किसी अन्य कारण से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।” इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उनकी शव को कूपर अस्पताल भेज दिया गया।
अचानक एक्ट्रेस के निधन ने ना सिर्फ फैंस को, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हैरान कर दिया। शेफाली की मौत के बाद से ही लगातार उनकी मौत की वजह पर सवाल उठ रहे हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उन्हें हुआ क्या था। हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। देर रात 1 बजे पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी शेफाली के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने एक्ट्रेस के हसबैंड पराग, घर के कुक-मेड से पूछताछ की। बता दें कि एक्ट्रेस की मौत पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर उनकी डेथ कैसे हुई।
शेफाली जरीवाला ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए किया था X पर आखिरी पोस्ट, कभी एक दूसरे को किया था डेट
पिछले 12 घंटे में क्या-क्या हुआ?
शेफाली जरीवाला की मौत को 12 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। फैंस से लेकर स्टार्स तक एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाता रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की हेल्थ को लेकर भी कई चीजें सामने आई है। शेफाली के निधन के बाद उनका टाइम्स ऑफ इंडिया को दिया एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि वह 15 साल की उम्र से मिर्गी से पीड़ित थीं। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मुझ पर पढ़ाई में अच्छा करने का दबाव था।’ अभिनेत्री का मानना था कि तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। यह आपस में जुड़ा हुआ है, आपको स्ट्रैस, डिप्रेशन और एंजाइटी के कारण दौरा पड़ सकता है। इस पूरी खबर को यहां पढ़ें।
शेफाली करवा रही थीं एंटी एजिंग ट्रीटमेंट?
इसके अलावा यह खबर भी सामने आई कि शेफाली पिछले 5-6 साल से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही थीं। यह बात उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताई। डॉक्टर ने बताया कि एंटी एजिंग का ट्रीटमेंट जवान दिखने के लिए करवाया जाता है। शेफाली विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां ले रही थी। हालांकि, डॉक्टर ने दावा किया की इससे हार्ट का कोई संबंध नहीं है, ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं, इसका असर स्किन पर होता है।
वॉचमैन ने बताई कल रात की कहानी
वहीं, शेफाली जरीवाला की बिल्डिंग के वॉचमैन का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीती रात की कहानी बताई कि क्या हुआ था। वॉचमैन ने ANI से बात करते हुए कहा, “मैंने गेट खोला था, 10-10:15 बजे।” फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ था, इसके बारे में वो कुछ जानता है। इस पर वॉचमैन ने कहा, “मुझे कुछ पता नहीं, कंफर्म नहीं है। मुझे तो 1 बजे रात में पता चला, कोई आदमी रात में बोला कि शेफाली जी डेथ हो गईं। तब मुझे पता चला, मुझे विश्वास नहीं हुआ। उसने मोबाइल से फोटो दिखाया।” फिर जब उससे पूछा गया कि किसने फोटो दिखाई तो वॉचमैन ने कहा, “था कोई यार-दोस्त… आया था मोटरसाइकिल से। मैंने बोला मुझे कंफर्म नहीं है, आप पता कर लो ऊपर जाकर। उसने बोला नहीं मैं अस्पताल जा रहा हूं।”
Shefali Jariwala की मौत के बाद कोविड वैक्सीन पर छिड़ी बहस, वायरल हुआ अखिलेश यादव का पुराना वीडियो
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में पूरा हो गया है, लेकिन अब इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ऐसे में एक्ट्रेस के निधन की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। इसी रिपोर्ट से सामने आएगा कि आखिर उनकी डेथ कब हुई है। बता दें कि शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार 28 जून 2025 को ओशिवारा स्थित श्मशान घाट पर होगा। यह वही जगह है, जहां ‘बिग बॉस 13’ विनर और शेफाली के दोस्त एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ था।
शेफाली की पर्सनल लाइफ
शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस की पहली शादी Meet Brothers की जोड़ी के हरमीत सिंह से हुई थी। हालांकि, दोनों की जोड़ी लंबी नहीं चल पाई और उन्होंने साल 2009 में तलाक ले लिया। इस रिश्ते के खत्म होने के बाद शेफाली भी टूट गई थीं। उन्हें लगा था कि वो दोबारा किसी से प्यार नहीं कर पाएंगी, लेकिन फिर उनकी लाइफ में पराग की एंट्री हुई। दोनों ने साल 2014 में शादी की थी। इस पूरी खबर को यहां पढ़ें।
कितनी थी शेफाली की नेट वर्थ
अब बात करते हैं शेफाली जरीवाला की कमाई की, टाइम्स बुल और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली की नेट वर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर थी, जो भारतीय रुपये में करीब 7.5 करोड़ रुपये है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।
‘मुझे मरते दम तक…’, ये थी शेफाली जरीवाला की अंतिम इच्छा, फिर भी अधूरी रह गई एक तमन्ना | TV Adda