टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस अभी भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या था। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि ‘कांटा लगा गर्ल’ को हार्ट अटैक हुआ है। फिर कहा गया कि उनका बीपी लो हो गया। हालांकि, तब तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई थी। अब शेफाली की खास दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने एक इंटरव्यू में उनके बारे में बात की है और उस दिन की सारी कहानी बताई।

पूजा को कैसे मिली शेफाली की डेथ न्यूज़

विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में पूजा घई ने शेफाली जरीवाला की हेल्थ, दोस्ती और निधन वाले दिन से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। पूजा वैसे दुबई में रहती हैं, लेकिन जिस दिन एक्ट्रेस का निधन हुआ उस समय वह मुंबई में मौजूद थीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि संयोग से मुंबई में थी और खुश हूं कि कम से कम मैं उन्हें देख तो सकी।

‘हर कोई अच्छा दिखना चाहता है’ जब शेफाली जरीवाला ने मानी थी बोटॉक्स और फिलर कराने की बात- मैं प्रो हूं इसमें

पूजा ने कहा, “मुझे परिवार के कुछ दोस्तों के जरिए पता चला, लेकिन तब तक यह मीडिया में नहीं आया था, तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था। किसी को इतनी कम उम्र में और इतनी स्वस्थ व्यक्ति को खोना बहुत मुश्किल है। मैं उन्हें लगभग दो दशकों से जानती हूं और वह हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहती थी, सही खाना खाती थीं और हमेशा खुद का ख्याल रखती थीं। उनके लिए यह कोई प्रयास नहीं था, बल्कि यह उनके जीवन का हिस्सा था। वह हमेशा से ही ऐसी रही।”

शेफाली के घर गई थीं पूजा

पूजा ने आगे कहा, “यह विश्वास करना मुश्किल था और जैसे ही मुझे यह खबर मिली, मैं उसके घर की तरफ दौड़ पड़ी। हम उनके घर गए और मैं उनके माता-पिता और पराग के साथ रहना चाहती थी। मैं पराग को अच्छी तरह से जानती हूं, लेकिन उनके माता-पिता को और भी बेहतर तरीके से जानती हूं और शेफाली को लंबे समय से जानती हूं। हम बस वहां खड़े थे,  पराग के साथ रहना चाहते थे। शेफाली का शव उस समय तक कूपर अस्पताल ले जाया जा चुका था।

पूजा ने आगे बताया कि मुझे लगता है कि यही हुआ होगा, क्योंकि जब हम घर में आए, तो  शेफाली   वहां नहीं थीं। यह बहुत ही असहज और दुखद था। शेफाली को बेलेव्यू से सीधे कूपर अस्पताल ले जाया गया था और मुझे लगता है कि उसके माता-पिता उसके साथ गए थे। पराग कुछ दस्तावेज लेने घर आए थे। फिर जब पराग और नौकर घर पर थे, तभी हम भी घर में दाखिल हुए। पुलिस भी हमारे आने के दो मिनट बाद ही घर आई थी और वे अपनी जांच कर रही थी। उन्होंने हमें दखल नहीं देने दिया और हम पराग के साथ कुछ घंटे खड़े रहे।

क्या हुआ था शेफाली के साथ उस रात

जब पूजा से पूछा गया कि उस रात क्या हुआ था। तो एक्ट्रेस ने कहा, “क्या हुआ ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा, लेकिन जो मुझे समझ आया पराग और परिवार से, वह यह था कि घर में एक सत्यनारायण पूजा हो रही थी। अगले दिन जब हमें शेफाली की लास्ट राइट में शामिल होने के लिए घर में एंट्री करने की अनुमति मिली, तो मैंने देखा कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था। शेफाली ने सभी की तरह रेगुलर डिनर किया था और फिर उसने पराग से कहा कि वह डॉग को घुमाने के लिए नीचे जाए।

फिर जैसे ही पराग नीचे गया, घर के हेल्पर ने उसे कॉल किया और कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद पराग ने कहा कि ठीक है, वह डॉग को अकेला नहीं छोड़ सकता, इसलिए उसने हेल्पर से कहा कि वह नीचे आकर उसे घूमा दे और वह ऊपर आ जाएगा। पराग लिफ्ट के पास इंतजार करने लगे। फिर हेल्पर नीचे आया और पराग ने उसे डॉग सौंप दिया। जब पराग ऊपर गया, तो उसने देखा कि शेफाली की नब्ज चल रही थी, लेकिन उसकी आंखें नहीं खुल रही थीं और उसका शरीर भारी हो गया था। पराग को तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है और वह उसे अस्पताल ले गया। अस्पताल जाते समय पराग ने शेफाली के माता-पिता को फोन किया होगा और वे सीधे अस्पताल में उनसे मिले। जब शेफाली को अस्पताल लाया गया, तो शायद उसकी स्थिति पहले से ही गंभीर थी।”

‘अरे शेफाली जरीवाला मर गई’, जब ‘कांटा लगा’ गर्ल को लेकर फैली थी टैटू से कैंसर होने की अफवाह