‘कांटा लगा गर्ल’ और ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात हुआ। उन्होंने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस शॉक्ड हो गए और हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ। वहीं, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कहा गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। हालांकि, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। ऐसे में एक्ट्रेस की डेथ की असल वजह भी नहीं पता चली।
दरअसल, गुरुवार देर रात शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें लेकर बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, उसी दिन देर रात मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम को भी उनके घर जाते हुए देखा गया। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठे कि अगर शेफाली की मौत हार्ट अटैक से हुई, तो फॉरेंसिक टीम वहां क्यों थी या कारण कुछ और था। अब इस केस में कई अन्य अपडेट सामने आए हैं।
कब आएगी शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि अंबोली पुलिस स्टेशन की दो टीमें इस मामले को संभाल रही हैं। शेफाली का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया गया और अधिकारियों ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी। वहीं, अंबोली पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पांच डॉक्टरों की टीम द्वारा तैयार की जा रही है। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट कल यानी सोमवार को आने की संभावना है।”
शेफाली की मेडिकल हिस्ट्री की जांच
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में इस मामले की जांच फूड पॉइजनिंग के संदेह पर की गई थी। बाद में जांच में इस बात पर भी विचार किया गया कि शेफाली की मौत किसी तरह के जहर से तो नहीं हुई। पुलिस अब शेफाली के मेडिकल इतिहास के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोर्टल के सूत्र ने बताया कि पिछले 8 सालों में शेफाली किन डॉक्टरों के संपर्क में थी, उसे कौन सी दवाइयां दी गईं और क्या उसने डॉक्टर से सलाह लिए बिना खुद से कुछ दवाएं लीं। इन सभी पहलुओं की जांच हो रही है।
जब्त किए 7 सीसीटीवी फुटेज
इसके अलावा अब तक पुलिस ने 7 सीसीटीवी फुटेज के सैंपल कलेक्ट किए हैं और 14 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिनमें परिवार के सदस्य, घरेलू कर्मचारी और शेफाली जरीवाला के साथ नियमित रूप से बातचीत करने वाले लोग शामिल हैं।