टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने परिवार और फैंस को स्तब्ध कर दिया है। 42 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अंतिम सांस ली। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर उनके पति पराग त्यागी और उनकी मां का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए नजर आए। पराग पत्नी के निधन से पूरी तरह से टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद अस्पताल लाया गया लेकिन, तब तक वो दुनिया से जा चुकी थीं। हालांकि, अभी उनकी मौत की वजह पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा। पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का एक पुराना इंटरव्यू इसी बीच चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं और अपने करियर से पीछे हटने के कारणों के बारे में खुलकर बात की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि वह 15 साल की उम्र से मिर्गी से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया था, ‘मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मुझ पर पढ़ाई में अच्छा करने का बहुत दबाव था।’ अभिनेत्री का मानना था, ‘तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। यह आपस में जुड़ा हुआ है, आपको स्ट्रैस, डिप्रेशन और एंजाइटी के कारण दौरा पड़ सकता है।’

शेफाली ने इसी बातचीत में आगे बताया कि कैसे इस स्थिति ने उनके आत्मविश्वास और काम करने की क्षमता को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे क्लासेस में, मंच के पीछे, सड़कों पर और कहीं-कहीं दौरे पड़ते हैं, जिससे मेरा आत्म-सम्मान कम होता चला गया।’

मिर्गी के दौरे की वजह से ज्यादा काम नहीं कर पाती थीं शेफाली

इतना ही नहीं, शेफाली जरीवाला ने आगे बताया था कि उनके करियर पर मिर्गी का प्रभाव कैसे पड़ा। शेफाली ने बताया था, ‘कांटा लगा करने के बाद, लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं ज़्यादा काम क्यों नहीं करती। अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की वजह से ही मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती थी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा… यह 15 साल तक चलता रहा।’ हालांकि, इसी इंटरव्यू में शेफाली ने ये भी साफ किया था कि अब वो 9 सालों से इस दौरे से मुक्त थीं। इसका श्रेय उन्होंने मजबूत सपोर्ट सिस्टम के दिया था।

शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें उनके पति पराग त्यागी और अन्य लोग मुंबई के एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर आए थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन, शेफाली की मौत पर टीवी के कई सेलेब्स ने दुख जताया। इसमें मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने उनके निधन पर दुख और संवेदना व्यक्त की है।

Shefali Jariwala Net Worth: करोड़ों की मालकिन थीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला, पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति