Tunisha Sharma Suicide: तुनिशा शर्मा की मां के आरोपों का जवाब देते हुए शीजान खान (Sheezan Khan’s Family Press Conference) के परिवार ने उनके वकील के साथ 2 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने तुनिशा की मां वनिता शर्मा (Tunisha Sharma’s Mother) के आरोपों को गलत बताते हुए कई बातें कही और उनपर भी आरोप लगाए। शीजान की वकील और उनकी बहन फलक नाज ने दावा किया कि वनिता शर्मा का बर्ताव अपनी बेटी के प्रति सही नहीं था। इतना ही नहीं उन्होंने तुनिशा का गला घोंटने की कोशिश भी की थी।
आत्महत्या से एक दिन पहले तुनिशा ने दिखाया था फांसी का फंदा
शीजान खान (Sheezan Khan in Custody) तुनिशा की मौत के बाद से हिरासत में हैं। वनिता शर्मा ने उनपर तुनिशा को धोखा देने और सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। अब शीजान के परिवार ने कहा है कि सारे आरोप गलत हैं और एक्टर को फंसाने की कोशिश की जा रही है। शीजान के वकील ने कहा है कि तुनिशा ने ब्रेकअप के कारण सुसाइड नहीं की।
शीजान के परिवार का कहना है कि आत्महत्या करने से ठीक एक दिन पहले तुनिशा ने अपने को-एक्टर पार्थ जुत्शी को फांसी का फंदा दिखाया था। जब पार्थ ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो तुनिशा ने कहा था कि ये ऐसे ही एक तस्वीर थी, वह कुछ ऐसा नहीं करने वाली हैं। जब ये बात शीजान को पता चली तो उन्होंने तुनिशा की मां को कॉल किया था।
मां ने की थी गला घोंटने की कोशिश
शीजान की बहन एक्ट्रेस फलक नाज (Sheezan’s Sister Falaq Naaz) ने दावा किया है कि तुनिशा का अपनी मां के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था। उनकी मां उनपर काम करने का दबाव बनाती थीं। जबकि तुनिशा अपनी लाइफ को एन्जॉय करना चाहती थीं। इतना ही नहीं फलक ने ये भी कहा कि वनिता शर्मा ने एक बार अपनी बेटी तुनिशा का फोन तोड़ दिया था और उनका गला दबाने की कोशिश की थी।
इस शख्स का नाम सुनकर घबरा जाती थीं तुनिशा
शीजान के परिवार ने कहा कि तुनिशा संजीव कौशल का नाम सुनकर घबरा जाती थी। उनकी मां और संजीव तुनिशा की लाइफ अपने हिसाब से चलाते थे। उन्हें अपने कमाए हुए पैसे भी अपनी मां से मांगने पड़ते थे। वह 100 रुपये के लिए भी अपनी मां के पास जाया करती थीं।
जानकारी के मुताबिक संजीव कौशल, तुनिशा के चाचा हैं जो चंडीगढ़ में रहते हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि संजीव, तुनिशा के सौतेले पिता हैं। अब इन आरोपों के बीच संजीव कौशल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सारे आरोपों को गलत बताया है, उनका कहना है कि उन्होंने या वनिता ने तुनिशा को कभी किसी चीज के लिए नहीं रोका।
शीजान की याचिका पर कोर्ट का फैसला
बता दें कि शीजान के वकील ने उनकी जमाकत के लिए मुंबई के एक कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसपर 7 जनवरी को सुनवाई होगी। इसके अलावा शीजान खान को एक महीने तक बाल न कटवाने की छूट भी कोर्ट की तरफ से दी गई है। क्योंकि न्यायिक हिरासत में बंद शीजान ने ने यह कहते हुए जेल में बाल कटवाने की अनिवार्यता से छूट मांगी थी कि अपने लुक को बनाए रखना चाहते हैं जिनमें वह अभिनय कर रहे हैं।