जया बच्चन ने पैपराजी को गंदे पैंट पहनने वाले और चूहे कहा था। उन्होंने कहा कि उनका पैपराजी के साथ शून्य संबंध है और वे उन्हें मीडिया नहीं मानती हैं। जया बच्चन ने पैपराजी की शिक्षा और व्यवहार पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि वे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचते हैं और फालतू कमेंट करते हैं। जया बच्चन ने यह भी कहा कि अगर किसी को खुद के फोटो खींचने के लिए पैपराजी को बुलाना पड़ता है, तो वह किस तरह का सेलिब्रिटी है? अब शत्रुघ्न सिन्हा और उर्फी जावेद के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वो जया की टिप्पणी पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें वो पैपराजी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। वो अचानक से कहते हैं, “आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं। आप लोग बहुत अच्छे हैं हम सभी आपके बहुत कर्जदार हैं।” ये सुनकर वहां मौजूद पैप्स उन्हें लव यू कहते हैं।
इसके अलावा उर्फी का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जया बच्चन के कमेंट पर तंज कसती दिख रही हैं। उर्फी अपनी कार में बैठने जा रही हैं और वहां मौजूद पैप्स से कहती हैं, “हम तो वो ही वाले सेलिब्रिटी हैं जो पैप्स बुलाते हैं एयरपोर्ट पर।” पैप्स उनसे पूछते हैं कि वो किसके बारे में बात कर रही हैं। इस पर उर्फी कहती हैं, “जो समझ गया वो समझ गया।”
क्या बोली थीं जया बच्चन?
जया बच्चन ने एक इवेंट में बरखा दत्त के साथ बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। मैं मीडिया की उपज हूं। लेकिन पैपराजी के साथ मेरा रिश्ता बिल्कुल नहीं है। ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? मैं मीडिया से आती हूं। मेरे पिता एक पत्रकार थे। ऐसे लोगों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मगर ये जो बाहर नाली का पाइप टाइट है, गंदे गंदे पैंट पहनने के, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं.. उन्हें लगता है कि मोबाइल है तो वो आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं। और जिस तरह के कमेंट्स वो करते हैं, ये लोग किस तरह के हैं? कहां से आते हैं? किस तरह की एजुकेशन है? क्या बैकग्राउंड है?”
यह भी पढ़ें: ‘माता चढ़ गई है क्या?’ धुरंधर देखने के बाद अनुपम खेर ने किया आदित्य धर को फोन, फिल्म को लेकर कही ये बात
इसके अलावा जया बच्चन से सवाल किया गया था कि कई सेलिब्रिटी ऐसे हैं जो पैपराजी को खुद बुलाते हैं और एयरपोर्ट पर खुशी-खुशी फोटो क्लिक करवाते हैं। इसपर जया ने कहा था, “अगर आपको फोटो खिंचवाने के लिए पैपराजी बुलाने पड़ रहे हैं तो आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
