अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उन्हें बिहारी होने पर गर्व है। सिन्हा का कहना है कि उन्हें वो युवा अभिनेता नहीं समझ आते, जो उनका आशीर्वाद चाहते हैं, लेकिन वह बिहारी होने पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने स्ट्रगल के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के स्ट्रगल की बात की।
साहित्य आजकर 2024 में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत के बारे में बताया। अभिनेता की मानें तो अगर उन्होंने विलेन के रोल से हीरो का रोल करना शुरू न किया होता, तो उनका करियर खत्म हो जाता। क्योंकि उस दौर के हीरो उनसे असुरक्षित महसूस करने लगे थे।
उन्होंने कहा, “उस वक्त कोई टीवी चैनल नहीं हुआ करते थे, कोई सोशल मीडिया नहीं होता था। आपको अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प से खुद को साबित करना होता था। मैं अपनी ही फिल्म की रील लेकर निर्माता-निर्देशकों से मिलने जाता था। वो बड़ा संघर्ष था।”
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर कही ये बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने न केवल अपने बल्कि धर्मेंद्र के संघर्षों के बारे में भी बताया। अभिनेता ने कहा,”धर्मेंद्र जिन्हें मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं उन्होंने ज्यादा स्ट्रगल किया है। या मेरे अच्छे दोस्त अमिताभ बच्चन, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें बेंच पर रातें गुजारनी पड़ी थी। उन लोगों के स्ट्रगल मुझ से बड़े हैं। लेकिन हां, एक समय था जब मैं दो या तीन दिन तक भूखा था। क्योंकि मुझमें जुनून था और इससे मुझे दृढ़ रहने में मदद मिली।”
शत्रुघ्न सिन्हा भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1960 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। 1976 में सिन्हा ने लीड रोल निभाकर अपनी पहली हिट दी। इससे पहले वह सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे, उन्होंने लगभग एक दशक तक सपोर्टिंग रोल किए।