बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू लिया था। उन्होंने इंटरव्यू में जिस तरह के प्रश्नों का चुनाव किया था, उसकी काफ़ी आलोचना हुई थी। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तब कहा था कि प्रधानमंत्री रिहर्सल करके स्क्रिप्टेड इंटरव्यू देते हैं। उन्होंने इसी दौरान प्रधानमंत्री द्वारा एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न किए जाने पर सवाल उठाया था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने न्यूज़ 24 के शो, ‘मंथन’ में कहा था, ‘अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री का जो इंटरव्यू लिया या प्रधानमंत्री के स्क्रिप्ट राइटर ने बैठकर जैसी बातें की और करवाई गईं.. उस पर क्या बोलना।’ शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि अगर उन्हें बिना स्क्रिप्ट के पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने का मौका मिले तो वो लेंगे?
उन्होंने जवाब दिया था, ‘अगर वो तैयार हो जाएं तब न… लेकिन वो होंगे नहीं। पूरी दुनिया के लोकतंत्र में वो शायद पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने आज तक सही मायनों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया है। किया भी है तो अपने खुशामदीद लोगों के साथ बैठकर कंडक्टेड, कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छे से रिहर्स करके किया है।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने गीत लेखक प्रसून जोशी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिए जाने का जिक्र करते हुए आगे कहा था, ‘हमारे मित्र प्रसून जोशी को लंदन में बैठा दिया था। जहां उन्होंने इंटरव्यू तो दिया ही दिया.. जो बातें जनता सुनना चाह रही थी वहीं उनसे पूछवाया गया।’
शत्रुघ्न सिन्हा कुछ समय पहले जब आज तक के शो सीधी बात में पहुंचे थे तब भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सत्ताधारी पार्टी मीडिया को कंट्रोल करती है। उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी के टक्कर देने वाला कोई नेता नहीं दिखता, उन्हें चुनौती देने वाला नेता कौन है?
जवाब में उन्होंने कहा था, ‘जब आप कहते हैं कि कोई नेता उनके विरुद्ध दिखता है तो पहली बात ये है कि दिखाया नहीं जाता। हम शुरू से सुनते आए हैं, नेहरू के बाद कौन, लाल बहादुर के बाद कौन..लेकिन बाद में इंदिरा गांधी आईं, उनके बराबर स्टार पीएम कोई नहीं हुआ।’