Shatrughan Sinha On Luv Kush: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ इंटरफेथ वेडिंग की। उनकी शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। हालांकि, एक्ट्रेस की शादी काफी लाइमलाइट में रही। सोनाक्षी की शादी में उनके दोनों भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा किसी भी फंक्शन का हिस्सा नहीं बने थे। फिर ऐसी खबरें आने लगी कि एक्ट्रेस के भाई उनकी शादी से खुश नहीं हैं।

अब इस बारे में जब शत्रुघन सिन्हा से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया, तो आखिरकार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बता ही दिया है कि क्यों लव सिन्हा और कुश सिन्हा अपनी लाड़ली बहन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में शामिल नहीं हुए थे।

‘श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए’, कुमार विश्वास ने सोनाक्षी-जहीर की शादी पर कसा तंज? बोले- ‘अपने बच्चों को रामायण पढ़ाइए…’

बच्चों को लगा कल्चरल शॉक

हाल ही में शत्रुघन सिन्हा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लहरें रेट्रो संग कई चीजें शेयर की। जब दिग्गज अभिनेता से सोनाक्षी की शादी में बेटों की अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया गया, तो पहले उन्होंने इसके बारे में बात करने से मना कर दिया, लेकिन बाद में एक्टर ने कहा कि उसमें मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं। वो भी एक रिएक्शन होता है, वो भी इंसान हैं।

इसके आगे अभिनेता ने कहा कि बच्चों को कल्चरल शॉक लगा है। अभी शायद उनके अंदर इतनी मैच्योरिटी नहीं होगी। मैं उनके भी दर्द को कंफ्यूजन को, परेशानियों को समझ सकता हूं, हो सकता है कि अगर मैं उस उम्र में होता, तो शायद मेरे सोचने का तरीका कुछ और होता।

इससे पहले गलाटा इंडिया के साथ बात करते हुए जब सोनाक्षी से सवाल किया गया था कि उन्होंने बिग फैट इंडियन वेडिंग क्यों नहीं कि एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि बिग फैट इंडियन वेडिंग करने का दबाव तो था, लेकिन हम जिस तरह की शादी चाहते थे, उसे लेकर  बहुत क्लियर थे। मेरे भाई (कुश) की शादी बहुत बड़ी थी। हर फंक्शन में 5000 से 8000 लोग रहे। उसी समय मैंने मां से कह दिया था कि मेरी शादी ऐसी नहीं होगी।

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हंगामा, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लोगों ने की जमकर तोड़फोड़, हिरासत में कई