सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी बी टाउन के रॉयल अफेयर्स में शुमार है। साल 2007 में ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से शादी रचा कर बच्चन परिवार की बहू बनी थीं। इस शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था और बॉलीवुड से कुछ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। इस प्राइवेसी ने फैंस के साथ साथ तमाम बॉलीवुड सेलेब्स को भी निराश कर दिया था। महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री से जुड़े को लोगों और अपने खास दोस्तों को इस शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक को आशीर्वाद देने के लिए निमंत्रण भेजा था। जहां कई लोगों ने इसे स्वीकार किया, वहीं दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्ड लौटा दिया।
2010 में अभिषेक बच्चन ने ‘कॉफ़ी विद करण’ में ऐश्वर्या राय के साथ अपनी शादी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार इसे लाइमलाइट में नहीं रखना चाहता था क्योंकि यह उस समय सही नहीं लगता था। उन्होंने बताया, “लोग एक बड़ा कारण भूल रहे हैं कि हमारा परिवार इसे प्राइवेट क्यों रखना चाहता था। अस्पताल में मेरी एक बीमार दादी थी और मेरे पिता ने कहा, ‘तुम्हें पता है, हमें वहाँ जाना और अच्छा जश्न मनाना अच्छा नहीं लगता’। ऐसे में क्या मैं किसी को आमंत्रित करना चाहता? ऐसे में क्या ऐश्वर्या का परिवार पूरी दुनिया को आमंत्रित करना चाहता? हां, हमारे माता-पिता ने कुल मिलाकर सभी का आशीर्वाद लेने के लिए एक कार्ड भेजा।”
अभिषेक ने इसके आगे कहा, “एक व्यक्ति को छोड़कर, हर कोई ने इसे एक्सेप्ट कर लिया था, और वह एक थे शत्रुघ्न सिन्हा। उन्होंने कार्ड लौटा दिया और यह ठीक है। आप सभी को खुश नहीं कर सकते। वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है। अगर वह इसे देखने में कामयाब नहीं हुए, और इसमें कुछ गलती है, तो हमें इसके लिए खेद है। बहुत खेद है, क्योंकि इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। ”
आपको बता दें कि 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या और अभिषेक ने शादी रचाई थी। इस ग्रैंड वेडिंग ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि इस शादी को मीडिया की लाइमलाइट से बचाने की हर संभव कोशिश की गई थी। आज भी अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की बहुत कम तस्वीरें पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं।