भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है, जिसे लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। सुनक को प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए सवाल किया था कि क्या भारत में भी ऐसा हो सकता है? जिसपर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि जिन्होंने पार्टी अध्यक्षों की दौड़ में आपको हराया वो भी दलित है।
दरअसल शशि थरूर ने ट्वीट किया था,”अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हम सभी को ये मानना पड़ेगा कि ब्रिटेन के लोगों ने बहुत ही दुर्लभ काम किया है। अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है। जब हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मना रहे हैं तो ईमानदारी से पूछा जाए, क्या ये यहां भी संभव है?’
इस ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा,”10 वर्षों तक एक सिख अल्पसंख्यक सदस्य प्रधान मंत्री था, जिस पर ईसाई अल्पसंख्यक के एक पार्टी अध्यक्ष का शासन था। और पार्टी अध्यक्ष पद की दौड़ में आपको हराने वाला दलित है।”
केवल विवेक अग्निहोत्री ही नहीं, तमाम अन्य यूजर्स ने भी थरूर को कई ऐसे भारतीय नेताओं के उदहारण दिए जो दलित हैं। पॉलिटिकल कमेंटेटर सुनंदा वशिष्ठ ने भी जवाब दिया।
उन्होंने लिखा,”दो कार्यकाल में सिख पीएम, मुस्लिम राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री,महिला राष्ट्रपति। हम इसे लेकर ज्यादा शोर नहीं करते क्योंकि हम ब्रिटिश की तरह नस्लवादी नहीं हैं। बेशक उनके लिए ये बहुत बड़ी बात है। बिना बात के गिलानी न करें।”
बता दें कि मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,”हम हैं देसी हां मगर हर देस में छाए हैं हम।”
आपको बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व पीएम लिज ट्रेस ने 45 दिनों में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही सुनक को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने जब खुद को रेस से अलग किया तो ऋषि सुनक की दावेदारी पर मुहर लग गई और उन्हें अगला पीएम घोषित कर दिया गया।