करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण के हर सीजन को खूब पसंद किया जाता है। इस शो का 8वां सीजन चल रहा है। करण जौहर के इस टॉक शो में अब तक कई सेलेब्स आइकॉनिक काउच पर बैठकर कई खुलासे कर चुके हैं। वहीं अब इस मोस्ट पॉपुलर शो के लेटेस्ट एपिसोड में सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ गेस्ट बनकर पहुंचे हैं।

शर्मिला टैगोर काफी समय बाद पर्दे पर नजर आ रही हैं। करण जौहर के शो पर सैफ अली खान और शर्मिला ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान सैफ ने पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ अपने तलाक को लेकर बातचीत की। इस दौरान शर्मिला टैगोर ने भी पहली बार सैफ और अमृता सिंह के तलाक पर चुप्पी तोड़ी और चौंकाने वाली बात कही। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अमृता-सैफ की शादी की खबर सुनकर रोने लगी थीं। वहीं वह तलाक पर बोलीं कि यह बहुत मुश्किल भरा समय था।

अमृता संग सैफ की शादी की बात सुनकर चुप हो गई थीं शर्मिला टैगोर

वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान हाल ही में करण जौहर के शो पर पहुंचे थे। यहां अमृता सिंह संग अपनी सीक्रेट शादी पर बात करते हुए कहा कि शादी होने के ठीक एक दिन बाद सैफ उनसे मिलने आए थे। उस वक्त उन्हें शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।  वो नहीं चाहती थीं कि ये शादी हो और इसी वजह से उन्होंने सैफ अली खान को शादी के लिए मना किया। तो उन्हें पता चला कि वह पहले ही शादी कर चुके हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘एक दिन मैं किसी काम से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान सैफ मेरे पास आया और कहा कि मुझे आपको कुछ बताना है और इसके बाद मुझे अपनी शादी की खबर दी। यह सुनकर मैं एकदम शांत हो गई। मैं पूरी तरह से टूट गई। मैं एकदम चुप रह गई। सैफ मुझे देखकर बोले कि अम्मा आपको क्या हो गया है आपका कलर चेंज हो रहा है। मैंने खुद को संभाला और मैंने सैफ से कहा कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। इसके बाद सैफ के जाते ही मैंने टाइगर (मंसूर अली खान पटौदी, सैफ के पिता)  को फोन किया और पूरा बात बताई। यह बात सुनकर वे भी चुप हो गए, फिर हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया। अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया। हमने साथ में चाय पी। वह मुझे पसंद थी लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी।’

एक्टर ने बताई शादी के पीछे की वजह

सैफ अली खान ने आगे बताया कि वैसे तो मां ने मुझे हमेशा ही सपोर्ट किया है, लेकिन उस दिन जब मैंने उन्हें अपनी शादी के बारे में बताया उनकी आंखों में आंसू थे।  मां ने कहा कि मुझे यकीन है कि तुम किसी के साथ रह रहे हो पर अभी शादी मत कर ना। और मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैंने कल ही शादी कर ली है। बस इतना सुनते ही वो रोने लगीं। मां ने मुझे कहा कि तुम ने मुझे बताया क्यों नही मुझे तुमने हर्ट किया है। वहीं सैफ अली खान ने शादी करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि यह एक तरह से घर से भागने जैसा था। वहां बहुत सारी चीजें चल रही थीं और मुझे एक तरह की सुरक्षा वाली फीलिंग इससे आई। मुझे ये सब अच्छा लग रहा था। मुझे ऐसा लगा कि मैं एक अपना परिवार और घर बना सकूंगा। इसलिए मैंने ऐसा किया था। हालांकि 20 साल की उम्र में शादी करके काफी चीजें बदल गई थीं।

तलाक पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

वहीं शर्मिला टैगोर ने आगे सैफ और अमृता के तलाक पर बात करते हुए कहा कि सैफ और अमृता के तलाक से मैं और टाइगर काफी दुखी थे। हमें सबसे ज्यादा बुरा इब्राहिम के लिए लग रहा था क्योंकि तब वो सिर्फ 3 साल का था। इब्राहिम टाइगर के काफी करीब था। इन दोनों के तलाक के बाद बच्चे हमसे दूर हो गए। वहीं सैफ ने भी अमृता संग तलाक पर बात करते हुए कहा कि अलग होने से पहले मैंने सबसे पहले मां को कॉल किया। उन्होंने मुझसे गहरी सांस लेते हुए कहा कि अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं। शर्मिला ने इस दौरान कहा कि जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ रहते हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे हैं तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता है। वो समय अच्छा नहीं था।