फेमस सितारों का बिजनेसमैन बनना अब कोई नई बात नहीं है। फिर चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री से हो या किसी स्पोर्ट्स टीम से, जब लोग अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी खासी पहचान बना लेते हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाते हैं, तो ज्यादातर लोग अपनी संपत्ति बढ़ाने और वित्तीय सुरक्षा के लिए अलग-अलग कंपनियों में निवेश करते हैं। मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने कई बिजनेस में इन्वेस्ट किया हुआ है, लेकिन अभी तक उनका सबसे चर्चित वेंचर उनका एथलेटिक लाइफस्टाइल ब्रांड One8 है।
दरअसल, इसकी शुरुआत 2017 में जर्मन स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल ब्रांड प्यूमा के सहयोग से हुई थी, लेकिन विराट ने 8 साल का कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद इस साझेदारी को खत्म कर दिया। इसके बाद उन्होंने साल 2023 में शुरू हुई भारतीय स्पोर्ट्सवियर कंपनी Agilitas Sports के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया। अब हाल ही में, OYO रूम्स के सीईओ बिजनेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के जज रितेश अग्रवाल ने इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे इस बात का संकेत बताया कि आम धारणा के उलट भारत का बिजनेस सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है और मजबूती से फल-फूल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ विनर गौरव खन्ना को नहीं मिली शो में जीती हुई कार, प्रणित मोरे ने एक्टर से कही ये बात
क्या बोले रितेश अग्रवाल?
स्क्रीन से बात करते हुए रितेश ने कहा, “कोहली ने प्यूमा के साथ एक बड़ी डील छोड़ दी और अपनी कंपनी एजिलिटास में खुद का पैसा निवेश किया। एक बार किसी ने उनसे पूछा था कि अगर आप क्रिकेटर नहीं होते, तो क्या होते?’ इस पर उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि बिजनेसमैन। यह इस बात का संकेत है कि भारत में व्यापार जगत बहुत अच्छा चल रहा है।”
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 में प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपना 110 करोड़ रुपये का 8 साल का कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने के बाद विराट कोहली ने इस डील को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया, जबकि जर्मन ब्रांड ने अगले 8 साल के लिए उन्हें 300 करोड़ की पेशकश की थी। वहीं, इसके बाद Agilitas Sports ने One8 को अपने अधीन कर लिया और विराट कोहली इससे बतौर निवेशक जुड़ गए।
इतना ही नहीं, विराट ने Agilitas Sports में 40 करोड़ रुपये का निवेश भी किया। यह कंपनी अभिषेक गांगुली द्वारा स्थापित की गई है, जो पहले प्यूमा इंडिया और साउथईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। इस निवेश के साथ विराट कंपनी के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर बन गए। जून 2025 की एंट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, Agilitas Sports की वैल्यू 2,058 करोड़ रुपये है।
बता दें कि चार सीजन हिट होने के बाद अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन आने जा रहा है, जो आज 5 जनवरी से शुरू होगा। इसे सोनी लिव और सोनी चैनल पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘धुरंधर’ के आगे नहीं चला ‘इक्कीस’ का जादू, चार दिनों में किया इतना कलेक्शन
