टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। ऋतुराज सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था। एक्टर रिकवर भी हो गए थे, लेकिन अचानक आए कार्डिएक अरेस्ट ने उनकी जिंदगी छीन ली।
यह खबर टीवी जगत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शॉकिंग है। एक्टर के करीबी, परिवार वालों और दोस्तों को इस खबर से गहरा सदमा लगा है। एक्टर ने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है। एक्टर ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया है।
वहीं एक्टर ने शाहरुख खान के साथ भी सालों थिएटर में काम किया है। ऋतुराज सिंह शाहरुख खान के जिगरी दोस्त थे। दोनों स्ट्रगल के दिनों के साथी थी। ऋतुराज सिंह हमेशा कहते थे कि जब भी वह मुसीबत होंगे, तो और कोई आए या ना आए लेकिन शाहरुख जरूर सबसे पहले उनके पास आएंगे।
शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे ऋतुराज सिंह
ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्टूडियो से शुरुआत की थी। दोनों बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप TAG यानी Theatre Action Group का हिस्सा थे। ऋतुराज बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में 11 साल से जुड़े थे। लेकिन शाहरुख उनके पांच साल बाद थिएटर से जुड़े थे। थिएटर के दौरान ही शाहरुख खान और ऋतुराज सिंह की दोस्ती गहरी हुई थी। ऋतुराज सिंह ने शाहरुख के 50वें बर्थडे पर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कई किस्से शेयर किए थे। एक्टर ने बताया था कि “शाहरुख खान मुझसे सिर्फ एक साल छोटे हैं। हमने बैरी जॉन के TAG (थिएटर एक्शन ग्रुप) के हिस्से के रूप में पांच साल तक मंच शेयर किया। मैं वहां 11 साल तक रहा और मेरे शामिल होने के पांच साल बाद शाहरुख खान आए। वह हमारे ग्रुप के सबसे खूबसूरत लोगों में से एक थे। वह हमेशा कुछ नया सीखने के लिए एक्साइटेड रहते थे। जब वह हमसे जुड़े, तो वह बिल्कुल एक बच्चे की तरह था, जो जितना संभव हो उतना सीखना चाहता था। शाहरुख एक स्पंज की तरह हर चीज़ को सोखने के लिए तैयार थे। वह बहुत बुद्धिमान थे। शाहरुख खान और मैं इतने करीब थे कि हम एक दूसरे के कपड़े पहन लेते थे।”
किंग खान की मां के भी बेहद करीब थे ऋतुराज
एक्टर ने आगे बताया था कि “मैं शाहरुख खान की मां के भी बहुत करीब था। मैं अकसर उनके घर जाता था। वह हमारे लिए लजीज खाना बनाती थीं। भले ही मेरा और शाहरुख का ज्यादा मिलना नहीं हो पाता है, लेकिन मैं अगर कभी मुसीबत में हुआ तो शाहरुख ही सबसे पहले दौड़कर मेरे पास आएगा।”