बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ने अपने ट्वीटर हैंडल पर नए संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में संसद भवन की शानदार बिल्डिंग देखी जा सकती है।

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही किंग खान ने लिखा कि हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है।

नरेंद्र मोदी जी नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ। जय हिन्द!अब शाहरुख खान के ट्वीट पर कमाल राशिद खान ने अपने प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने समीर वानखेड़े का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है।

केआरके ने क्या लिखा

दरअसल केआरके ने शाहरुख खान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देखो इस दुनिया में हर चीज की कीमत है। शाहरुख खान साहब को समीर वानखेड़े को ठिकाने लगाने के लिए क्या कुछ करना पड़ रहा है।’ बता दें कि कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जानबूझकर फ्रेम करने और उनसे 25 करोड़ की रिश्वत की मांग करने को लेकर एनसीबी के पूर्व रीजनल डायरेक्टर की जांच चल रही है।

शाहरुख खान और वानखेड़े की चैट आई थी सामने

वानखेड़े दो बार सीबीआई के सामने इस मामले में पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं। वहीं हाल ही में इस केस में शाहरुख और समीर वानेखेड़े के बीच की व्हॉट्सएप चैट लीक हो गई थी। इस चैट में दोनों के बीच आर्यन खान को लेकर की गई बातचीत सामने आई थी। इस बातचीत में किंग खान ने कथित रूप से समीर से आर्यन को जेल में न डालने का अनुरोध किया था।

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं किंग खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की हाल ही में ‘पठान’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके अलावा अब वे जल्द ही ‘जवान’ फिल्म में नजर आने जा रहे हैं। साथ ही उनके पास ‘डंकी’ का भी प्रोजेक्ट है।