Shahrukh Khan Emotional Note For Karan Johar and Aditya Chopra: सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर प्रोफेशनल लाइफ या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से शाहरुख खान सुर्खियां बटोर रहे हैं, इसके पीछे की वजह किंग खान की न तो अपकमिंग फिल्म है और न ही निजी जिंदगी। दरअसल शाहरुख खान ने आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। शाहरुख का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहरुख ने ट्वीट में लिखा- ‘सपने देखने वाले अच्छे होते हैं। यदि इन सपनों को सही दिशा नहीं मिलती तो इनका कोई मतलब नहीं होता। मैंने जो भी सपने देखे उसे (आदि और करण) इन दोनों ने पूरा किया। यह क्यों आप सभी के साथ साझा कर रहा? क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि तुम्हारे सपनों से ज्यादा महत्वपूर्ण उसे पूरा करने वाले होते हैं।’ इसके साथ ही किंग खान ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।
बता दें कि आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के साथ शाहरुख खान ने ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘वीर-जारा’, ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी अन्य कई सफल फिल्में दी हैं। यूं तो शाहरुख खान हर किसी डायरेक्टर के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन करण-आदित्य के साथ उनका परिवार जैसा नाता है।
करियर की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ ने पांच महीने पहले सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। अब फैन्स को शाहरुख खान की अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार है। बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान राकेश शर्मा की बायोपिक के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ या फिर ‘डॉन 3’ में नजर आ सकते हैं।