बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ अपना साइड बिजनेस भी करते हैं। फिर चाहें वो अल्कोहल ब्रांड चलाना हो या रेस्टोरेंट रन करना। शिल्पा शेट्टी, बॉबी देओल, शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान समेत ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं। अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई जाने-माने लोगों के रेस्टोरेंट में जाकर उनके खाना का टेस्ट किया।
इस दौरान उसने यह दावा किया कि गौरी के रेस्टोरेंट में जो पनीर सर्व किया जा रहा है, वो नकली है। अब इस पर रेस्टोरेंट के अधिकारियों का जवाब भी आया है। इसके अलावा इन्फ्लुएंसर ने फेमस इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के होटल का भी निरीक्षण किया। चलिए जानते हैं इनके रेस्टोरेंट को उन्होंने पास किया है या फेल।
शिल्पा-विराट का रेस्टोरेंट हुआ पास
इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि उसने विराट कोहली के वन8 कम्यून समेत कई सेलिब्रिटीज रेस्टोरेंट में आयोडीन के साथ पनीर की जांच की। सबसे पहले इन्फ्लुएंसर ने विराट के रेस्टोरेंट में उनके मशहूर पनीर चावल का ऑर्डर दिया। डिश खाने से पहले इन्फ्लुएंसर ने पनीर पर आयोडीन टेस्ट किया, ताकि पता चल सके कि इस्तेमाल किया गया पनीर असली है या नहीं। हालांकि, विराट के रेस्टोरेंट ने इस टेस्ट पास कर लिया।
इसके बाद सार्थक शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में पहुंचे। यहां भी उन्होंने पनीर वाली डिश ऑर्डर की और उसमें भी आयोडीन टेस्ट किया, जो पास हो गया। फिर इन्फ्लुएंसर का अगला पड़ाव बॉबी देओल का समप्लेस बना और उसमें किया गया इन्फ्लुएंसर का टेस्ट भी पास हो गया। लास्ट में वह गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ में गए। वहां पनीर पर आयोडीन टेस्ट करने के बाद उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया। सार्थक ने दावा किया कि डिश में इस्तेमाल किया गया पनीर नकली था।
रेस्टोरेंट आधिकारिक ने दिया जवाब
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो इस पर रेस्टोरेंट के आधिकारिक ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आयोडीन टेस्ट स्टार्च की उपस्थिति दर्शाता है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। चूंकि डिश में सोया-बेस्ड चीजें शामिल है, इसलिए यह हुआ है। हम अपने पनीर की शुद्धता और टोरी में हमारे अखंडता के साथ खड़े हैं। अधिकारियों का जवाब आने के बाद सार्थक ने भी इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि तो क्या अब मुझे बैन कर दिया गया है। वैसे आपका खाना कमाल का है।’