शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अभी भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर ड्रग मामले को लेकर काफी बहस चल रही है। इसी बीच अब गीतकार जावेद अख्तर, आर्य़न खान के सपोर्ट में सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि- ‘ये एक हाई प्रोफाइल होने की सजा है।’
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक जावेद अख्तर ने कहा- ‘एक पोर्ट पर आपको 1 बिलियन डॉलर की कोकीन मिलती है और एक जगह पर 1,200 आदमी थे, वहां 1,30,000 रुपए की चरस, गांजा मिलती है। वह एक राष्ट्रीय ख़बर बन गई। मैंने तो कभी 1 बिलियन डॉलर मूल्य की कोकीन के बारे में हेडलाइन देखी ही नहीं। उसकी ख़बर अख़बार के 5वें, 6ठें पन्ने पर आती है।’
जावेद अख्तर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जगत प्रधान नाम के यूजर ने कहा- ‘1 बिलियन डॉलर कीमत की कोकीन किसी की नसों में घुलने से पहले ही जब्त कर ली गई। इस पैसे का उपयोग भारत में आतंकवाद, अशांति एंव अराजकता फैलाने के लिए ही होना था। इस पर कुछ लोग सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई की तारीफ की जगह सरकार पर ही उंगली उठा रहे हैं।’
अनुराग गोस्वामी नाम के शख्स ने कहा- ‘क्या सर, क्यों आप ऐसा कर क्यों रहे है?’ अतुल राठौड़ नाम के यूजर ने कहा- ‘अख्तर साहब आप बॉलीवुड के बहुत बड़े लेखक हैं, अच्छी बात है। यहां पर आप को ऐसा लग रहा है कि एक पोर्ट पर कोकीन मिली है, आपके पास सबूत है? आप तो एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के खिलाफ केस भी लड़ रहे हैं। कोर्ट आना-जाना लगा रहता है आपका, एक मुकदमा और दायर कर दीजिए जिसके पास इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन मिली है।’
सुमित नाम के यूजर ने कहा- ‘भाजपा लोगों को फंसाती है।’ भवन सिंह ने कहा- ‘अब सबके नकाब उतर रहे हैं। दंगाई, बलात्कारी, आतंकवादी, अपराधियों के सभी समर्थक खुलकर एक के बाद एक एक्सपोज हो रहे हैं।’
बता दें, शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 20 अक्टूबर को फैसला आ जाए।