शाहरुख खान की एक्टिंग के अलावा लोग उनकी दरियादिली और अच्छे स्वभाव की तारीफ करते हैं। एक बार फिर शाहरुख ने ऐसा ही कुछ किया है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इंटरनेट पर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दिव्यांग फैन को चूमते दिख रहे हैं। उनका ये खास फैन आईपीएल मैच के दौरान उनसे मिलने पहुंचा था। खान उससे मिले और उसके माथे को चूमा। उनके इस प्यारे से जेस्चर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

वीडियो को शाहरुख के तमाम फैंस ने शेयर किया है। जिसमें उनका दिव्यांग फैन व्हीलचेयर पर उनसे मिलने पहुंचा है और मुस्कुराहट के साथ ‘पठान’ की तारीफ कर रहा है। शाहरुख अपने फैन को आने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं और उनके माथे पर किस करते दिख रहे हैं। इसके बाद उनका फैन उन्हें आई लव यू भी कह रहा है। शाहरुख खान ने भी उन्हें आई लव यू कहा। खान ने फैन के साथ फोटो भी खिचवाई।

यूजर्स कर रहे तारीफ
बता दें कि ये फैन अपने स्टार से साल 2018 में भी मिलने पहुंचा था। उसका भी वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है। यूजर्स शाहरुख की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वह उन्हें जिंदादिल और अच्छा इंसान बता रहे हैं।

यूजर्स का कहना है कि कोई भी स्टार अपने फैन को इनते प्यार से ट्रीट नहीं करता है। कशिश नाम की यूजर ने लिखा,”ये केवल सुपरस्टार ही नहीं बहुत बेहतरीन इंसान भी हैं।” आहान नाम के यूजर ने लिखा,”इस आदमी से कोई नफरत कैसे कर सकता है?” नवाब ने लिखा,”सर एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे।”

शैली ने लिखा,”बिना किसी शक के एसआरके बहुत अच्छे इंसान हैं।” वैभव ने लिखा,”शाहरुख खान ने उसे दो बार किस किया। कोई और एक्टर या एक्ट्रेस ऐसा नहीं करती।” अन्य यूजर ने लिखा,”तारीफ के काबिल,दयालु व्यक्ति, महान और सच्ची विनम्रता के साथ। शाहरुख अद्भुत हैं।”