बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब #AskSRK सेशन करते रहते हैं। शाहरुख खान से उनके फैंस सैकड़ों सवाल करते हैं और वह कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जवाब दे सकें। अधिकतर एक्टर्स की टीम फैंस और स्टार्स के बीच तालमेल बैठाये रखने के लिए ये उनका सोशल मीडिया हैंडल संभालते हैं। लेकिन शाहरुख खान की मानें तो वह खुद सवाल-जवाब वाले सेशन में अपने फैंस को जवाब देते हैं।

हालांकि नेटिजन्स को लगता है कि शाहरुख खान के #AskSRK सेशन में उनकी टीम फैंस को जवाब देती है। अभिनेता ने बताया कि वह व्यक्तिगत रूप से सवालों का जवाब देते हैं या क्या उनकी टीम उनकी ओर से ट्वीट्स को संभालती है। अब किंग खान ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया है वह खुद अपने चाहने वालों को जवाब देते हैं।

शाहरुख खान का 2 नवंबर को जन्मदिन था। इस मौके पर शाहरुख खान ने फैंस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं सच में थोड़ा शर्मिला हूं। तो मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता। कई लोग मुझसे ये सवाल करते हैं, कि क्या #AskSRK का जवाब मेरी टीम दे रही है? नहीं! मैं उन सब का जवाब देता हूं।”

“कई बार लोगों को लगता है कि जो भी मेरे सोशल मीडिया पर लिखा है वो… हां जब काम की बात होती है तो मैं अपनी टीम की मदद लेता हूं और उनसे कुछ लिखने के लिए कहता हूं। अगर ये फिल्म को लेकर हो। लेकिन मेरे सोशल मीडिया पर जो भी पर्सनल चीजे मेरी तरफ से लिखी जाती हैं, वो मैं ही लिखता हूं।”

बता दें कि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान 2 नवंबर को 58 साल के हो गए हैं। एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस की भीड़ घर के बाहर इकट्ठा हो गई थी। शाहरुख खान आधी रात को अपने फैंस से मिलने अपनी बालकनी में आए। किंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और फराह खान समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे।