इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IIFA 2024) का आगाज होने वाला है। मुंबई में सोमवार को इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान ने करण जौहर की खूब टांग खींची, साथ ही किंग खान ने अभिषेक बनर्जी की ‘स्त्री 2’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ भी की।
अभिषेक बनर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ IIFA 2024 की होस्टिंग करते नजर आने वाले हैं, जो 27 से लेकर 29 सितंबर अबू धाबी में यस आईलैंड पर आयोजित होने वाला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक बनर्जी को शाहरुख की तारीफ करते देखा गया। जिसके बाद शाहरुख खान खुद स्टेज पर आए और उन्होंने अभिषेक से कहा, “अभिषेक, आपकी बेहतरीन फिल्म देखने के बाद मैं आपको कॉल करना चाह रहा था।”
बता दें कि ‘स्त्री 2’ में अभिषेक बनर्जी के किरदार की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। तमाम लोगों का कहना है कि अभिषेक ने अपनी एक्टिंग और डायलॉग से फिल्म में चार चांद लगाए हैं। अब शाहरुख खान ने भी उनकी तारीफ कर दी है।
इस साल शाहरुख खान और करण जौहर भी आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले हैं। वहीं उसी वक्त आइफा उत्सवम भी होगा, जिसे साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती होस्ट करेंगे। शाहरुख ने एक दशक से अधिक समय के बाद आईफा होस्ट करने वाले हैं और इसे लेकर उन्होंने मस्ती भी की। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे पहले भी एक बार फोन किया था, अब मुझे एक दशक के बाद बुलाया है। मैं हमेशा इसे करना पसंद करता, लेकिन दुर्भाग्य से ये तभी होता है, जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं।”
करण जौहर का उड़ाया मजाक
शाहरुख खान ने करण जौहर से भी मस्ती ली। उन्होंने कहा, “प्लीज रिहर्सल के लिए आ जाओ करण। उसने मुझे कहा था कि वो रिहर्स नहीं करेगा। वो ये जूम पर ही कर लेगा। कुछ फिल्में भी बनाओ भाई, कितना होस्ट करोगे?”
इस साल रेखा भी IIFA अवॉर्ड में शिरकत करेंगी। वहीं शाहिद कपूर, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर और कृति सेनन स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाले हैं।