Shahrukh Khan: शाहरुख खान और काजोल अब तक ढेरों फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, दिलवाले, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में काजोल और शाहरुख ने बेहद शानदार काम किया। इन दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। रील लाइफ में फैंस इन्हें अब भी ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में देखना पसंद करते हैं।

शाहरुख काजोल की कैमेस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि लोग डिमांड करते हैं कि कब वह दोनों फिर से साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख और काजोल का रिश्ता भी काफी खट्टा मीठा है। फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के दौरान भी दोनों स्टार्स एक दूसरे की अच्छे से टांग खिंचाई करते दिखाई दिए थे। शाहरुख और काजोल अपनी हर फिल्म के सेट पर जम कर मस्ती और काम करते रहे हैं। ऐसे ही शाहरुख खान से एक बार आमिर खान ने पूछ लिया था कि काजोल के साथ वह काम करना चाहते हैं तो वह को-स्टार के तौर पर कैसी हैं? ऐसे में शाहरुख खान ने काजोल के लिए कहा था- काजोल बिलकुल ठीक से काम नहीं करती हैं। वो सेट पर बुरा काम करती हैं।

शाहरुख ने अपने इस जोक के बारे में एक इंटरव्यू में खुद बताया था। शाहरुख ने बताया था- ‘मैं काजोल के साथ उस वक्त बाजीगर में काम कर रहा था। तभी आमिर ने मुझसे काजोल के बारे में पूछा। आमिर ने कहा कि वह काजोल के साथ काम करना चाहते हैं वह कैसी हैं? मैंने आमिर को बताया कि वह बहुत ही बुरी हैं, फोकस नहीं करतीं, तुम काम नहीं कर पाओगे उसके साथ।’ इसके बाद तो आमिर चुप हो गए। फिर मैंने आमिर से क्लियर किया और उन्हें बताया कि पता नहीं यार उसमें क्या है लेकिन जब वह स्क्रीन पर आती है तो कुछ मैजिकल हो जाता है।’

बता दें, काजोल और आमिर ने भी कई फिल्मों में काम किया है। काजोल आमिर फिल्म इश्क में भी नजर आए थे। लेकिन काजोल के अपोजिट अजय देवगन और आमिर के अपोजिट जुही चावला थीं। वहीं फिल्म फना में काजोल और आमिर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। रेहान और जूनी को पर्दे पर खूब प्यार मिला था।