डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान स्टारर फिल्म Dunki को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में शाहरुख खान के लुक से लेकर फिल्म की कहानी जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। तो अब इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। फिल्म निर्माता जल्द ही Dunki के बहुप्रतीक्षित टीजर को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स दीवाली के मौके पर टीजर रिलीज करने की तैयारी में हैं।

इंडस्ट्री के सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को इस बात की जानकारी देते हुए बताया,”साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म, राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरुख खान अभिनीत डंकी का टीजर दिवाली सीजन में आ सकता है। राजू सर डंकी का टीजर दिवाली पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं और जल्द से जल्द इस पर काम शुरू होने वाला है।”

दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ भी 10 नवंबर को दिवाली के आसपास ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब संभावना जताई जा रही है कि ‘डंकी’ का टीजर भी उसी समय के आसपास रिलीज होगा।

जहां तक ​​फिल्म का सवाल है, ‘डंकी’ भावनाओं की एक रोलरकोस्टर राइड, कई ट्विस्ट और लोगों के इमोशन्स से जुड़ी एक कहानी है। दीवाली के आसपास रिलीज होने वाले टीजर में उस दुनिया की एक झलक मिलने की उम्मीद है जिसे राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान ने साथ मिलकर तैयार किया है।

फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी हैं। फिल्म का टीजर दीवाली के आसपास और फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है। हालांकि, रिलीज की तारीख पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।