बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आशियाने ‘मन्नत’ में पिछले काफी समय से रेनोवेशन का काम चल रहा है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि वहां रेनोवेशन के दौरान नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। दरअसल, समुद्र के किनारे स्थित बना ‘मन्नत’ तब जांच के दायरे में आया, जब कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने अनधिकृत निर्माण का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और वन विभाग की एक जॉइंट टीम ने संभावित उल्लंघनों जांच करने के लिए वहां का दौरा किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम के अधिकारियों को मन्नत में देखा गया, जिसका वर्तमान में मरम्मत का काम किया जा रहा है। अब इन सब आरोपों पर किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने जवाब दिया है।

‘बुरे समय में मेरे साथ रहे’, दीपिका कक्कड़ ने बताया हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोए थे पति शोएब, बोलीं- आप सोए नही…

क्या बोलीं पूजा ददलानी?

साइट विजिट के दौरान शाहरुख खान के स्टाफ ने निरीक्षण दल का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि चल रहे रेनोवेशन के लिए सभी रिलेवेंट परमिट और दस्तावेज नियत समय में जमा कर दिए जाएंगे। अभिनेता की लंबे समय से मैनेजर पूजा ददलानी ने किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने TOI से बात करते हुए कहा, “कोई शिकायत नहीं है। सभी काम दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रहे हैं।” वन विभाग के एक अधिकारी ने यात्रा के बारे में प्रकाशन को बताया कि शिकायत मिलने के बाद एक दल ने निरीक्षण किया।

बता दें कि दौंडकर की शिकायत पर पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह के आरोपों के बाद ध्यान गया। सिंह ने आरोप लगाया कि मन्नत का अतिरिक्त भवन 2005 में शहरी भूमि सीमा कानून का उल्लंघन करके बनाया गया था। उन्होंने दावा किया कि पहले इस प्रॉपर्टी पर 12 छोटे फ्लैट बनाने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन बाद में इन्हें शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के लिए एक आलीशान घर में बदल दिया गया। सिंह ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारियों ने इसमें मिलीभगत की और मांग की कि मूल नक्शे को बहाल किया जाए ताकि आवास नियमों का पालन हो सके।

चार-मंजिल वाले अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए शाहरुख

बता दें कि मन्नत में चल रहे काम की वजह से शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अब फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के बांद्रा के पाली हिल वाले चार-मंजिला अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं।

‘युजवेंद्र चहल ने करियर बना दिया’, ट्रोल करने वालों को आरजे महवश ने दिया करारा जवाब, सबूत के साथ दिखाई अपनी करियर जर्नी