शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ से लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म ने 2023 की शानदार शुरुआत की है। पठान ब्लॉकब्स्टर हिट साबित हुई थी। वहीं बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
पठान के बाद अब शाहरुख खान को एटली की फिल्म ‘जवान’ में देखने के लिए फैंस बेसब्र हो चुके हैं। फिल्म का हाल ही में प्रीव्यू मेकर्स ने शेयर किया था। इसी के साथ एक्टर फिल्म को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा शाहरुख के फैन क्लब्स इस मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का कैंपेन चला रहे हैं।
एक बार फिर शाहरुख अपनी फिल्म से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं अब इन सब के बाद एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज से पहले करोड़ रुपये कमाई कर ली है।
रिलीज से पहले जवान ने की करोड़ों की कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जवान’ को रिलीज़ से पहले ही करीब 150 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। ट्रेड पंडित मोहनबाला ने बताया कि ‘जवान’ के नॉन थिएट्रिकल राइट्स करीब 250 करोड़ रुपए के बिके हैं। इसमें सैटेलाइट राइट्स 84 करोड़ के, डिजिटल राइट्स 130 करोड़ रुपए के और म्यूज़िक राइट्स 36 करोड़ के बिके हैं। वहीं फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 314 करोड़ के बिके हैं। जिसमें ओवरसीज़ 105 करोड़ रुपए, तमिलनाडू में 17 करोड़ रुपए, आन्ध्र प्रदेश में 15 करोड़ रुपए, कर्नाटक में 15 और केरल में 07 करोड़ रुपए के बिके हैं।
वहीं बाकी इंडिया में 155 करोड़ रुपए के राइट्स बिके हैं। ‘जवान’ की अभी तक की कुल कमाई 564 करोड़ रुपए हो चुकी है। शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज पहले की कमाई के देख फैंस खूशी से झूम उठे। इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज से पहले हिट हो गई है। जवान के अलावा फिल्म ‘डंकी’ के नॉन-थियेट्रिकल राइट्स लगभग 230 करोड़ रुपये के खरीदे गए है।
कब रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख खान की जवान की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। किंग खान इसमें डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे और रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी चर्चा में हैं।