शाहरुख खान के हमशक्ल कहे जाने वाले इब्राहिम कादरी हाल ही में वोग इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए। ये सम्मान उन्हें शाहरुख खान जैसा दिखने के लिए सालों की जद्दोजहद के बाद मिला। लेकिन ये रास्ता उन्होंने खुद नहीं चुना था, बल्कि खुद उनके लिए दरवाजे खुलते गए। इब्राहिम कादरी गुजरात के जूनागढ़ में होर्डिंग बोर्ड पेंट करके अपना गुजारा करते थे। बचपन में, उनके परिवार और दोस्त अक्सर शाहरुख से उनकी तुलना करते थे, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज़ कर दिया। हालांकि, ये बात उन्हें तब सच लगी जब वो एक आईपीएल मैच के दौरान राजकोट में थे और लोगों ने उन्हें शाहरुख समझ लिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। उस दिन सब कुछ बदल गया।
उस समय इब्राहिम आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे क्योंकि डिजिटल होर्डिंग्स आने के बाद पेंट किए हुए होर्डिंग्स का चलन खत्म हो गया। जिसके कारण उनके रोजगार के लिए ऑप्शन नहीं बचा। हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं मुश्किल से दो वक्त का खाना जुटा पाता था।” सिर्फ शाहरुख जैसा दिखने से लेकर ‘सच में शाहरुख जैसा बनने’ तक के उनके सफर ने उनकी जिंदगी बदल दी। अब, इब्राहिम दुनिया भर में कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और हर कार्यक्रम के लिए 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं।
इब्राहिम ने बताया, “इतनी शोहरत मिलने से पहले मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मुश्किल से गुजारा हो रहा था। कई दिन बिना काम के भी गुजारने पड़ते थे। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं। अब मैं दिन में तीन बार खाना जुटा पाता हूं, जबकि पहले दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिलता था। उस समय मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत इसलिए हुई क्योंकि डिजिटल बोर्ड ने हमारी नौकरियां छीन लीं।”
यह भी पढ़ें: KBC 17: ‘कभी लगता है कि काश…’ अमिताभ बच्चन को जीवन में है इस बात का अफसोस, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में किया खुलासा
इब्राहिम ने आगे कहा, “जब मैंने शाहरुख के हमशक्ल के रूप में इवेंट्स में काम करना शुरू किया, तो मुझे कुछ भी नहीं पता था। मैंने उनकी तरह बात करने या डांस करने की प्रैक्टिस नहीं की थी। कई बार, मुझे मेरे अपीयरेंस के पैसे नहीं मिलते थे। एक बार, दर्शकों में से किसी ने मुझे ताना मारा: ‘सिर्फ शाहरुख जैसा दिखना काफी नहीं है।’ इससे मुझे गहरा सदमा लगा और फिर मेरे बदलाव का सफर शुरू हुआ। मैंने शाहरुख की तरह व्यवहार करना सीखा। अब मैं डेढ़ लाख से पांच लाख रुपये तक लेता हूं। ये इवेंट पर निर्भर करता है। मेरा मानना है कि मैं सबसे ज्यादा पैसे पाने वाला हमशक्ल हूं। और मेरी वजह से ही शाहरुख़ के दूसरे हमशक्ल भी काम पा रहे हैं। क्योंकि मैं जिस भी चीज को ठुकराता हूं, वह उन्हें मिल जाती है।”
यह भी पढ़ें: आज शुरू होगा अशनीर ग्रोवर का रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल, भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह भी बनेंगे इसका हिस्सा
इसी इंटरव्यू में, इब्राहिम ने बताया कि वो शाहरुख खान से कभी मिलना नहीं चाहते और शाहरुख खान की छवि बनाए रखने के लिए, वो अक्सर कॉमेडी शोज के निमंत्रणों से बचते हैं। इब्राहिम ने कहा, “वो हमारे और शाहरुख खान के बारे में मजाक करते हैं, और मैं ऐसा नहीं होने दे सकता।” उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख खान जैसा दिखना कभी-कभी उल्टा पड़ जाता है। “जब भी मैं शॉपिंग के लिए मॉल जाता हूं, लोग मुझसे ज्यादा पैसे लेते हैं, ये सोचकर कि मैं बहुत अमीर हूं। मेरा कुछ फायदा नहीं है उल्टा नुक्सान है।”