90 के दशक में गोविंदा ने आज के कई सुपरस्टार्स को पछाड़ा था। उस वक्त गोविंदा एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दिए जा रहे थे। सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान उस वक्त सुपरस्टार बनने की रेस में दौड़ रहे थे। हालांकि उस वक्त शाहरुख की कई फिल्में आईं जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

ऐसे में एक किस्सा है कि गोविंदा को लेकर एक बार शाहरुख खान ने एक ऐसा कमेंट कर दिया था जिसे ‘हीरो नंबर 1’ हल्के में नहीं ले पाए।  गोविंदा शाहरुख खान के उस कमेंट से बेहद नाराज हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा के लिए शाहरुख खान ने कह डाला था कि गोविंदा वैसा काम कभी कर ही नहीं सकते जैसा कि उन्होंने किया है। शाहरुख ने उस वक्त ये भी कहा था कि गोविंदा ने कोई अच्छा काम नहीं किया है।

कहा जाता है कि शाहरुख खान के इस बयान के बाद गोविंदा की मां बहुत नाराज हो गई थीं। वहीं खबरे ये भी थी कि गोविंदा ने शाहरुख की इस बात का काफी बुरा माना था, ऐसे में शाहरुख खान को जब लगा कि मामला गर्माता जा रहा है, तो उन्होंने तुरंत गोविंदा से माफी मांग ली। शाहरुख ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था, उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है।

इसके बाद शाहरुख खान और गोविंदा के बीच मामला ठीक हुआ! साल 2002 में जब शाहरुख एक फिल्म में काम कर रहे थे तब गोविंदा को भी उसी फिल्म में सेकेंड लीड का रोल ऑफर हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो, गोविंदा को पता चला कि फिल्म में शाहरुख का मेन रोल है। तब गोविंदा ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

दरअसल, ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास थी। फिल्में शाहरुख के साथ ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित थीं। वहीं गोविंदा को जैकी श्रॉफ का रोल ‘चुन्नी बाबू’ दिया गया था। तब गोविंदा ने भंसाली से पूछा था कि क्या वह उन्हें चुन्नी बाबू कहीं से भी दिखाई देते हैं?

इसके अलावा गोविंदा और शाहरुख एक बार स्क्रीन पर साथ नजर आए थे। जब शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के एक गाने के लिए ढेर सारे सितारों को अप्रोच किया गया था तब शाहरुख ने गोविंदा को भी गाने में छोटे से अपीयरेंस के लिए बुलाया था। हालांकि गोविंदा भी इसके लिए मान गए थे। ये गाना था- ओम शांति ओम फिल्म का टाइटल सॉन्ग। इस गाने में शाहरुख खान के साथ गोविंदा के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, अजय देवगन, काजोल, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर, जैसे बड़े सितारे दिखाई दिए थे।