शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। उनके साथ-साथ विक्रांत मैसी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने निर्देशकों, टीम और परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान को एक अनमोल उपलब्धि बताया। किंग खान ने अवॉर्ड मिलने के बाद एक वीडियो शेयर कर सभी का धन्यवाद किया है।
एटली की 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘जवान’ में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के बाद शाहरुख खान ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ये सम्मान विक्रांत मैसी के साथ शेयर किया, जिन्हें विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ में अपनी भूमिका के लिए ये पुरस्कार मिला। ये उपलब्धि दोनों अभिनेताओं के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है।
शाहरुख ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरसाए गए प्यार से अभिभूत हूं। आज सभी को आधा हग। कहने की जरूरत नहीं है कि मैं कृतज्ञता और विनम्रता से अभिभूत हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा क्षण है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। जूरी, अध्यक्ष और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने सोचा कि मैं इस सम्मान के योग्य हूं।”
शाहरुख ने अपनी फिल्म के क्रिएटर को भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों को, खासकर वर्ष 2023 के लिए, धन्यवाद देना चाहता हूं। तो, राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम को धन्यवाद जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म ‘जवान’ में मौका दिया और मुझ पर भरोसा किया कि मैं इस पुरस्कार के लायक बनूंगा। एटली सर, ये तो जैसे आप कहते हैं, ‘मास’ है। मैं अपनी टीम और प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे साथ बिना थके मेहनत करते हैं। वे मेरी सनक, अधीरता को सहन करते हैं और मुझे अपना पूरा ध्यान देते हैं और मुझे इस वीडियो में अभी जैसा मैं हूं, उससे कहीं बेहतर दिखाते हैं। “परिवार और सपोर्ट सिस्टम के प्रति आभार” ये पुरस्कार, उनकी लगन और प्यार के बिना, बिल्कुल भी संभव नहीं होता। आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मुझे इतना प्यार और देखभाल दी है मानो मैं घर का बच्चा हूं और वे मेरे लिए सबसे अच्छा चाहते हैं। वे जानते हैं कि सिनेमा के प्रति मेरा जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है। लेकिन वे सभी मुसकुराते हुए इसे सहन करते हैं और मुझे समय देते हैं। इसलिए इसके लिए धन्यवाद।”
शाहरुख ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन नें भारत सरकार का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, “मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद… इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूँ। आज सभी को आधा हग।”
शाहरुख खान, विक्रांत मैसी के अलावा रानी मुखर्जी को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। विनर्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…