बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। एक्टर ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। किंग खान ने अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्में दी हैं। यही वजह है कि उन्हें रोमांस का बादशाह कहा जाता है।
किंग खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी किंग ऑफ रोमांस हैं। शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी से तो सभी बाकिफ हैं। इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान ने गौरी को वैलेंटाइन पर पहला गिफ्ट क्या दिया था।
शाहरुख खान ने गौरी को दिया था ये गिफ्ट
साल 1991 में शाहरुख खान ने गौरी खान से शादी की थी। एक्टर से शादी करने के लिए गौरी अपने परिवार के खिलाफ हो गई थीं। वहीं वैलेंटाइन वीक पर हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर किंग खान ने गौरी खान को पहले वैलेंटाइन पर क्या दिया था। दरअसल साल 2023 में शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था।
इस दौरान किंग खान के एक फैंस ने उनसे पूछा था कि “गौरी मैम को वैलेंटाइन डे पर आपने पहला गिफ्ट क्या दिया था? @iamsrk #AskSRK।” इसके जवाब में उन्होंने लिखा, “अगर मुझे ठीक से याद है तो अब 34 साल हो गए हैं। मुझे लगता है कि गुलाबी प्लास्टिक की बालियों की एक जोड़ी, मैंने दिए थे।” शाहरुख खान की यह पोस्ट उस समय खूब वायरल हुई थी और लोगों ने इस पर कमेंट भी किए थे।
किंग खान की लवस्टोरी
बता दें कि शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक पार्टी में गए थे जहां उनकी मुलाकात गौरी से हुई थी। इसके बाद शाहरुख खान ने तय कर लिया था वह उनसे ही शादी करेंगे। उस दौरान वे 18 साल के थे और गौरी 14 साल की थीं। शाहरुख के मुताबिक गौरी खान पहली लड़की थीं जिसके साथ शाहरुख ने 3 सेकेंड से ज्यादा बात की थी। शाहरुख से गौरी खुद अपनी तरफ से मिलने आई थीं। शाहरुख को गौरी का ये अंदाज पसंद आया था। शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं।