शाहरुख खान ने साल 2023 में चार साल के बाद कमबैक किया था। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ की थी, जो फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने कुछ सालों के लिए बड़े पर्दे से दूरी बना ली, लेकिन जब उन्होंने बिग स्क्रीन पर वापसी की तो तहलका मचा दिया। पहले ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसके बाद ‘जवान’ और फिर ‘डंकी’ ने धमाल मचाया।

किंग खान के फैंस नहीं चाहते कि वह अब फिल्मों से इतना लंबा ब्रेक लें। इसके बारे में खुद एक्टर ने मीट एंड ग्रीट इवेंट में बताया। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फिल्मों से इतने दिनों तक दूर रहना उनके लिए कैसा था। एक्टर ने कहा कि उनकी कुछ फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं तो उन्हें लगा वो अच्छी फिल्में नहीं कर रहे हैं।  इसलिए उन्होंने गैप लिया। इसके साथ ही किंग खान ने कहा कि उनकी फिल्मों से ज्यादा लोगों का प्यार ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के लिए था।

किंग खान ने कहा,”इस पूरे देश और भारत के बाहर के लोगों ने वास्तव में मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में बसाया है और कहा है चार साल के लिए ब्रेक मत लो, दो-चार महीने ठीक हैं। इसलिए, मैं आप सभी दर्शकों का और पूरी दुनिया का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह एहसास कराया कि मैं जो करता हूं वह सही है और मुझे इसे करते रहना चाहिए।”

‘डंकी’ के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा,”उस तरह की फिल्में इसलिए नहीं बनाई जातीं कि लोग वीकेंड पर उन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में इकट्ठा हों और बहुत शोर करें। वे ऐसी फिल्में हैं जो हमारे जीवन के बारे में बताती हैं और ‘डंकी’ के बारे में मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद आया वह घर और परिवार के बारे में था। कुल मिलाकर यह कि आप अपना घर भले ही छोड़ दें, लेकिन घर आपका दिल कभी नहीं छोड़ता।”

किंग खान ने साल 2023 में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इसके बाद फिलहाल उनकी कोई अपकमिंग फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। शाहरुख खान ने भी आने वाले किसी प्रोजेक्ट के बारे में हिंट नहीं दिया है।