Dunki Movie: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि शाहरुख खान ने डंकी को लेकर ज्यादा प्रचार नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ जुड़े रहे। शाह रुख खान ने ये स्ट्रैटेजी ‘जवान’ और ‘पठान’ के दौरान भी अपनाई थी।

Dunki Movie Review: Watch Here

इन दोनों फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी। फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कोई शाह रुख खान की इस फिल्म की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी।

अपनी एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 4,68,384 टिकट बेचे हैं और 13.05 करोड़ रुपए की कमाई भी कर ली है। इस फिल्म का साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार से सीधी टक्कर है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। फिल्म रिलीज से पहले 5 पॉइंट में जानिए क्यों देंखे ‘डंकी’।  

क्यों देखनी चाहिए फिल्म डंकी

1- ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्ममेकर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने बैक-टू-बैक 5 सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और इस फिल्म का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, 2009 में ‘3 ईडियट’, ‘पीके’, ‘संजू’, बनाई जो हिरानी की लगातार पांच सुपरहिट फिल्में हैं। पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए डंकी भी राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

2- फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। फिल्म की बेहतरीन कास्ट के लिए भी आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

3- ‘डंकी’ के गाने बहुत सॉलिड है।, जो दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इसके अलावा फिल्म को बेहतर बनाती है उसकी कहानी, और कॉमेडी।

4- ‘डंकी’ में लीड रोल में शाहरुख खान हैं। किंग खान अपनी जबरदस्त फिल्मों के लिए जाने-जाते हैं। इस साल की किंग खान की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह उनकी ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी, तो अगर आप किंग खान के फैन हैं तो भी आपको शाहरुख खान के लिए भी यह फिल्म देखनी चाहिए।

‘सालार’ से होगा क्लैश

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डंकी’ पहले दिन 32-35 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है। आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है। वहीं ‘डंकी’ के साथ प्रभास की ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।