सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच 7 नवंबर को शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स का नाम मोहम्मद फैजान है और उसे पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। फैजान का कहना था कि उसने कॉल नहीं किया, बल्कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था। मगर अब जो बात निकलकर सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है। उसने शाहरुख खान के केस में भी हिरण एंगल डाल दिया है और कहा है उसने शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इसी कारण उसे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है।

आजतक में छपी खबर के अनुसार फैजान ने कहा कि उसने शाहरुख के खिलाफ दो समुदाय में दुश्मनी पैदा करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके कारण अब उसे धमकी वाले केस में फंसा रहे हैं। उसने एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया, जिसमें साल 1994 में आई फिल्म ‘अंजाम’ के उस सीन का जिक्र है जिसमें शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से कहते हैं कि उसका मांस पकाकर खाएं।

फैजान का कहना है कि फिल्म में दिखाया गया ये सीन दो समुदाय के बीच दुश्मनी का कारण बन सकता है। इसके अलावा फैजान ने शाहरुख खान पर आतंकी तत्वों के संपर्क में होने का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि 1998 में आई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के वक्त सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था और इस केस में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, हालांकि उन्हें बाद में बरी कर दिया गया था। बिश्नोई समाज के लोगों के मन में अब तक उस मामले में सलमान के खिलाफ गुस्सा है। लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार सलमान खान को धमकियां मिल चुकी हैं और इसी बीच शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उन्हें सेफ रहने की सलाह दे रहे हैं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को धमकी मिली हो। उन्हें अबू सलेम, छोटा राजन, छोटा शकील भी कई साल पहले धमकी दे चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

y

y