मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हैं। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। 10 नवंबर की  रात सलमान खान, गोविंदा और अमीषा पटेल समेत कई बॉलीवुड सितारे दिग्गज अभिनेता का हालचाल जानने और उनके परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे। शाहरुख खान, जो हमेशा धर्मेंद्र के प्रति गहरा स्नेह और सम्मान व्यक्त करते रहे हैं, वो भी अपने बेटे आर्यन खान के साथ उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे थे।

उनका रिश्ता कई सालों पुराना है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित 2011 की अपनी सुपरहीरो फिल्म ‘रा.वन’ के प्रमोशन के दौरान, शाहरुख रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में नजर आए, जहां धर्मेंद्र जजों में से एक थे। जब उनसे पूछा गया कि वह असल जिंदगी में किसे सुपरहीरो मानते हैं, तो शाहरुख के दिल को छू लेने वाले जवाब ने धर्मेंद्र को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा, “मेरा पूरा परिवार पंजाबी है और हमारे लिए सिर्फ एक ही सुपरहीरो है, धरम पाजी। हमारे पास कोई और सुपरहीरो नहीं है।”

शाहरुख ने शेयर की थी बचपन की कहानी

शाहरुख ने अपने बचपन की एक याद शेयर करते हुए कहा था, “मेरी मां के पैरों में अक्सर दर्द रहता था और धरम जी का एक गाना था। मैं उनके पैरों की मालिश करता था और उनका मनोरंजन करने के लिए वो गाना गाता था। वो गाना था ‘अरे राफ्ता-राफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है।'” पिछले कुछ सालों में, दोनों दिग्गजों के बीच का यह आपसी सम्मान अक्सर सोशल मीडिया पर भी झलकता रहा है। धर्मेंद्र ने शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए शुभकामनाएं देने के लिए एक्स पर पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के बाद फैली इस दिग्गज एक्टर की मौत की झूठी अफवाह, भड़के फैंस

धर्मेद्र ने लिखा था, “शाहरुख, बेटे ‘जवान’ के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।” इस पर शाहरुख ने गर्मजोशी से जवाब दिया, “लव यू सर। बहुत-बहुत शुक्रिया। आकर गले लगूंगा।”

यह भी पढ़ें: ‘हम सबने वहां पार्टी की…’, शहनाज गिल ने बताया अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर क्या करते हैं सलमान खान

शाहरुख खान ने ‘आप की अदालत’ पर दिए एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि स्कूल के दिनों में वह अक्सर अपने बचपन के आदर्श धर्मेंद्र की तरह बाल कटवाते थे। “मेरा स्कूल बहुत सख्त था, और मेरे बाल लंबे हुआ करते थे। हर दिन असेंबली में, प्रिंसिपल मुझे बाल कटवाने के लिए वापस भेज देते थे। इसलिए, मैं गोल मार्केट जाता था और कभी धरम जी जैसा बाल कटवाता था, तो कभी बच्चन जैसे।”