बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कड़ी मेहनत के बाद इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। दिल्ली से बंबई तक का सफर उन्होंने अपनी चप्पल घिसते हुए तय किया है। आज आलम ये है कि नाम दौलत शौहरत के साथ एसआरके के पास मायानगरी में एक आलीशान बंगला ‘मन्नत’ है। तो वहीं एक्टर का दुबई में भी एक घर है।

बिना किसी गॉडफादर के यूं इंडस्ट्री में आकर छा जाने हर किसी के बस की बात नहीं होती। शाहरुख ने स्ट्रगल किया और उनकी मेहनत का उन्हें फल भी मिला। लेकिन शाहरुख ने अपनी अचीवमेंट्स के अलावा और भी कई बातों को लेकर सुर्खियां बटोरीं। ऐसा भी हुआ जब शाहरुख एक बार शाहरुख खान को कह दिया गया था कि उन्हें मुंबई से निकाल देना चाहिए।

शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी के इतने साल मायानगरी में बिताए। पर जब उन्होंने अपने लिए लोगों के मुंह से ये बात सुनी तो उन्हें इस बात को लेकर इतनी तकलीफ नहीं हुई, जितनी कि बदले में पूछे गए उनके सवाल का जवाब न मिलने पर वह मायूस हुए थे।

साल 2018 में फिल्मफेयर मैग्जीन के साथ बात करते हुए ऐक्टर ने उस समय को याद किया था जब एसआरके के लिए लिखा गया था कि उन्हें मुंबई से निकाल देना चाहिए। फिल्ममेयर को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया था कि उनके बारे में किसी ने सबसे खराब बात क्या कही है? इस पर SRK ने जवाब दिया था, ‘ऑथर अशोक बैंकर ने एक बार लिखा था कि मुझे मुंबई से निकाल दिया जाना चाहिए, क्योंकि हम ऐक्टर्स यहां रहने वाले सभी लोगों के लिए डेंजरस हैं। कथित अंडरवर्ल्ड डीलिंग के कारण और हमारे काम के चलते लोग हमें मारने की कोशिश करते हैं और निर्दोषी भी उनका निशाना बनते हैं।’

शाहरुख खान ने आगे कहा था, ‘ मुझे उनकी यह बात बिल्कुल भी बुरी नहीं लगी थी कि किसी ने मेरे बारे में ऐसा बोला। लेकिन मुझे आगे की पूरी बात बहुत बुरी लगी। इस बीच कोई किसी को ये नहीं बता पाया कि मैं यहां न रहूं तो कहां रहना है मुझे।’ उन्होंने आगे कहा था- कोई भी मुझे मुंबई छोड़ने के लिए नहीं कह सकता है। खासकर जब मैंने अपे बंगले के लिए इतना भुगतान किया हो। खर्चा उठाया हो।’

बताते चलें, शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष किया और आज वो उसके बादशाह बन गए हैं। अपने इस सफर के दौरान एसआरके ने बहुत सी यादगार फिल्में उन्होंने बनाई हैं। शाहरुख को कई बार वो फिल्में ऑफर की गईं जिन्हें अन्य एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। बावजूद इसके शाहरुख ने उन फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर जान डाल दी। आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। ऐसे में शाहरुख खान को दीवाना, बाजीगर, दिल आशना है, डर जैसी फिल्में करने का मौका मिला।