शाहरुख खान औऱ फराह खान (Farah Khan) की दोस्ती काफी पुरानी है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फराह खान की बतौर फिल्म डायरेक्टर  ‘ओम शांति ओम’ में काम किया था। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को चांस मिला था। फिल्म में सपोर्टिंग रोल में किरण खेर और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) भी थे। श्रेयस तलपड़े ने बताया कि इस फिल्म की मेकिंग के दौरान उन्होंने काम के साथ साथ खूब मस्ती भी की है।

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने बताया कि फिल्म ओम शांति ओम का सेट लगा था औऱ शूटिंग का पहला दिन था। सुबह 7.00-7.30 तक फराह अपनी पूरी टीम सेट पर आ पहुंची थी। वहीं सेट पर बाकी कलाकार भी आ गए थे। शूटिंग के लिए सब तैयार थे। बस शाहरुख का इंतजार हो रहा था। श्रेयस ने बताया कि ‘हमें 9 बजे तक शूटिंग शुरू करनी ही थी।

लेकिन अब शाहरुख सेट पर मौजूद नहीं थे ऐसे में हम लेट हो गए। अब शाहरुख सेट पर करीब 10 बजे पहुंचे। शाहरुख को देखते ही फराह खान बेहद गुस्से में आ गईं और शाहरुख पर बरसने लगीं। उन्होंने शाहरुक को कहा कि वह शाहरुख से बहुत डिसअपॉइंटेड हैं उनकी वजह से सभी को इतना इंतजार करना पड़ा।

उन्होंने आगे बताया- तब शाहरुख मेरे ग्रीनरूम/मेकअप रूम में आए और बोले मुझे माफ करना यार, मुझे अच्छे से याद है उन्होंने आगे कहा- ‘कल से तुम सब भी 10 बजे ही आना।’ श्रेयस ने आगे बताया- ‘इसके बाद अगले दिन से 8 बजे की बजाय मैं 9 बजे आने लगा। 10 बजे तक हम तैयार होते थे औऱ शूटिंग शुरू होती थी।’

बता दें, 9 नवंबर 2009 को फिल्म ओम शांति ओम दिवाली के खास मौके पर रिलीज की गई थी। ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। इसी फिल्म के बाद से दीपिका पादुकोण भी हिट हो गई थीं। फिल्म में अर्जुन रामपाल को भी विलेन के रूप में खासा पसंद किया गया था। इस फिल्म को 13 साल बीत चुके हैं, अभी भी फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर प्यार बरकरार है।