बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी और उनके ब्रेकअप की बात से कोई अंजान नहीं है। अलग होने के बाद दोनों को अक्सर मौकों पर एक दूसरे को इग्नोर करते हुए देखा गया, मगर हाल ही में दोनों एक इवेंट में एक दूसरे से बात करते हुए दिखे। ब्रेकअप के बाद करीना की लाइफ में सैफ अली खान आ गए थे और उन्होंने शादी कर ली थी। मगर शाहिद पर इसका गहरा असर पड़ा था और इसके बारे में उन्होंने हाल ही में बताया।

राज शमानी के पॉडकास्ट में शाहिद कपूर ने दिल टूटने के दर्द के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “कभी-कभी जब आपका दिल टूटता है, तो आपको लगता है कि आप इतने अच्छे नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि अगर प्यार गहरा हो तो लोग अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं और कई बार इसके लिए आत्मसम्मान और अपनी गरिमा को भी नजरअंदाज कर देते हैं।

दिल टूटने पर कही ये बात

शाहिद का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं, “आप किस तरह के इंसान को झेल सकते हो, ये ना दिल टूटने के बाद ही समझ आता है। ये बहुत जरूरी है समझना, क्योंकि आपको किसी से प्यार हो जाए वो अलग चीज है, लेकिन वो इंसान आपके अंदर के अच्छे इंसान को बाहर निकाल रहा है, या बुरे इंसान को कुरेद रहा है वो समझो आप।”

शाहिद कपूर ने कहा, “कभी-कभी आप किसी से इतना प्यार करते हैं कि जब वे आपको रिजेक्ट कर देते हैं, तो आप उनका इस हद तक पीछा करते हैं कि आप अपनी गरिमा खोने लगते हैं। आप अपनी गरिमा का त्याग करते हैं और आपको ये भी एहसास नहीं होता कि आपने इस प्रक्रिया में अपना आत्म-सम्मान खो दिया है, और यह अहसास बहुत बाद में होता है और आप सोचते हैं, ‘मैं क्या कर रहा था?”

उन्होंने कहा था, “आप तय करते हैं कि आप क्या बनना चाहते हैं, और अगर इससे आपको यह तय करने में मदद नहीं मिली कि आप क्या बनना चाहते हैं, तो आपने अवसर बर्बाद कर दिया है, या आपको इससे कुछ भी अच्छा नहीं मिला है।” एक्टर ने जिक्र किया कि उनके दिल टूटने से उन्हें पता चला है कि वह एक साथी में क्या गुण चाहते हैं।”

शाहिद ने आगे ये भी कहा, “मैंने प्यार से जो सीखा है वो ये है कि किसी को दूसरे व्यक्ति से किसी चीज की जरूरत नहीं होनी चाहिए। प्यार पाने की चाहत का यह एक बहुत ही स्वार्थी कारण है। ‘मैं जरूरतमंद हूं, मुझे दिलासा देने की जरूरत है, मुझे यह महसूस कराने की जरूरत है कि मैं बहुत महत्वपूर्ण हूं, मैं इस व्यक्ति से परे नहीं देख सकता’, ये सब स्वार्थ है। हम सभी प्यार और ध्यान चाहते हैं लेकिन आखिरकार, आपको एक रिश्ते में बहुत कुछ एफर्ट्स देने पड़ते हैं।

इन एक्ट्रेस से रहा अफेयर

करीना कपूर के अलावा शाहिद कपूर का प्रियंका चोपड़ा के साथ भी रिश्ता रह चुका है। दोनों के बीच फिल्म ‘कमीने’ के दौरान प्यार हो गया था, लेकिन जल्द ही वो अलग हो गए थे। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते या ब्रेकअप को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया।