बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस समय काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। गुरुवार को एक अनजान शख्स ने उनके बांद्रा वाले घर में घुसकर एक्टर पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से अभिनेता को काफी चोट आईं और उनकी सर्जरी की गई। हालांकि, अब डॉक्टर ने यह बता दिया है कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं और उन्हें प्राइवेट रूम में भी शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ पर हुए हमले वाली खबर ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ आम लोगों की नींद भी उड़ा दी।

जूनियर एनटीआर से लेकर कार्तिक आर्यन तक ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया और एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। अब शाहिद कपूर ने भी इस मामले को लेकर बात की है। दरअसल, अभिनेता शाहिद इस समय अपनी मूवी ‘देवा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 17 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया और इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक्टर से सैफ को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर शाहिद ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

Saif Ali Khan Attacked Updates: शाहरुख खान के ‘मन्नत’ की भी हुई थी रेकी करने की कोशिश, दया नायक कर रहे हैं सैफ केस की जांच

‘देवा’ ने की सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ

‘देवा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर शाहिद कपूर से उनकी फिल्म के साथ-साथ सैफ को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। हम सभी इस घटना को लेकर बहुत चिंतित हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि सैफ का स्वास्थ्य जल्द बेहतर हो जाएगा और वो बेहतर महसूस करेंगे। ये खबर सुनने के बाद हम सभी चौंक गए थे। मुंबई जैसे शहर में और खासकर उनके निजी स्थान पर ऐसा होते देखना बहुत परेशान करने वाला है।

शाहिद ने आगे मुंबई में सुरक्षा को लेकर कहा कि मुंबई जैसे शहर में ऐसा अक्सर नहीं होता है। यह सच में एक सुरक्षित शहर है और कोई भी गर्व से कह सकता है कि यहां रात के 2 या 3 बजे भी महिलाएं या परिवार का कोई भी सदस्य बाहर जा सकता है। यह बहुत ही चौंका देने वाली घटना है और हम पूरी उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।

करीना कपूर ने जारी किया था बयान

सैफ पर हुए हमले के बाद गुरुवार रात करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक बयान शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह हमारे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा दिन रहा है और हम अभी भी उस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं, जो घटित हुई हैं। इस कठिन समय में मैं मीडिया और पैपराजी से विनम्रतापूर्वक गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह लगाने और कवरेज करने से बचें। करीना का पूरा बयान यहां क्लिक करके पढ़ें