Jammu and Kashmir Pulwama’s Awantipora Terror Attack: उरी के बाद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में करीब 37 जवान शहीद हो गए, साथ ही कई के घायल होने की खबर है। इस हमले से आम जनता के अलावा पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया है। 20 सालों में सबसे बड़े हमले के रूप में देखे जाने वाले पुलवामा आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर जहां सेलेब्स  अपना रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं शाहिद कपूर अपने एक ट्वीट के कारण जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

शाहिद कपूर ने आतंकी हमले के खिलाफ अपना रोष जताते हुए एक ट्वीट में लिखा- ”हमारे जवानों पर हुए भयानक हमले के बारे में अभी सुना। सभी परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। बहुत ज्यादा निराश और हैरान हूं।” शाहिद के इस ट्वीट को लेकर लोग उनके खिलाफ गुस्सा और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने आतंकी हमले के बारे में अभी सुना, जबकि हमला बीते कल यानि 14 फरवरी को हुआ था।

शाहिद कपूर का ट्वीट।

देखें लोगों का रिएक्शन-

एक यूजर ने लिखा- डियर यह कल हुआ था और आपने कहा कि अभी सुना, वाह। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- आपका इंटरनेट इतना स्लो है क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा- आपको अभी पता चला और हम कल से सदमे में हैं। जबकि कई सारे लोगों ने लिखा कि भाई कौन-सी दुनिया में रहते हो। बता दें कि शाहिद कपूर की पोस्ट पर लोग शहीद जवानों की मौत का बदला लेने की भी मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हम 40 के बदले 400 चाहते हैं। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, जावेद अख्तर, विक्की कौशल समेत कई सितारों ने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है।

और Entertainment News के लिए यहां क्लिक करें

किसी ने भागने का बनाया प्लान, कोई क्लास के बाहर घंटों करता इंतजार, SRK से रणवीर तक की लव स्टोरी