बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। शाहरुख खान की यह साल की तीसरी बड़ी फिल्म है। साल 2023 में शाहरुख खान ने ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी धांसू फिल्में दी हैं।
वहीं साल के आखिरी में पड़ाव में किंग खान की डंकी भी सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले और उनकी रिलीज के बाद प्रचार के लिए शाहरुख खान आस्क एसआरके ट्विटर सेशन के जरिए ट्रेंड चलाते हैं।
अब हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर अपने चाहने वालों के लिए आस्क एसआरके (ASK SRK) सेशन रखा, जिसमें उनके चाहने वालों ने एक्टर से तरह-तरह के सवाल किए। इस दौरान एक यूजर ने एक्टर को सलमान खान को जन्मदिन पर मुबारकबाद देने की अपील की, जिसका किंग खान ने जवाब दिया है।
सलमान खान को बधाई दे दो
दरअसल एक यूजर ने एक्स पर शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन के दौरान लिखा कि ‘आज बड़े भाई सलमान खान का जन्मदिन है। क्या आपने उन्हें विश किया।’ इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘मैं जानता हूं और मैंने उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं करता क्योंकि यह व्यक्तिगत है ना?? वैसे ये पिक्चर भाई की लाजवाब है।’
अन्य यूजर्स के सवाल
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘जब आप अपने बारे में बकवास लिखा हुआ देखते हैं तो आप कैसे रिएक्ट नहीं करते? पहले यह पत्रिकाएं और समाचार थे, लेकिन अब हर किसी की एक राय है? क्या इसका आप पर असर पड़ता है या आप परेशान नहीं हैं?’ इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हा हा आपने कहावत सुनी है ‘राय __ की तरह होती हैं। हर किसी की एक होती है। मैं राय पर नहीं बल्कि विश्वास पर काम करता हूं मेरे दोस्त।’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘उम्मीद करता हूं कि आपने पढ़ा होगा। सर हमने ‘जवान’ और ‘डंकी’ के लिए बेकार मार्केटिंग देखी। कृप्या रेड चिली एंटरटेनमेंट में कुछ अच्छे और स्किल्ड कर्मचारी नौकरी पर रखिए।’ इस पर किंग खान ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘मैं खुद ही मार्केटिंग करता हूं। ऐसे में खुद कैसे काम से निकालूं।’
किंग खान ने बताया 2024 का प्लान?
एक फैन ने लिखा कि सर 2024 के लिए भी एक फिल्म लाओ, कॉमेडी-रोमांस वाली ल आओ। जनवरी से शूटिंग चालू करो और मूवी को अगले क्रिसमस पर रिलीज कर दो प्लीज सर। इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा कि आप मेरा काम ही मैनेज करलो ना आकर। हा हा।
