बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेगम गौरी खान इन दिनों अपने दोस्तों के साथ छुट्टीयां मनाने में बिजी हैं। बता दें गौरी खान की वेकेशन पार्टनर और कोई नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हैं। शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान, श्वेता के साथ रोम में वेकेशन मना रही हैं। ऐसे में दोनों सेलेब्स काफी एंजॉय कर रही हैं। अब गौरी खान ने अपने रोम वेकेशन के फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
श्वेता के साथ छुट्टी मना रही गौरी खान- गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें श्वेता बच्चन नंदाऔर अन्य साथियों के साथ पोज करते देखा जा सकता है। फोटोज शेयर कर गौरी ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा।
उन्होंने लिखा रोम में जितना घूमों मन नहीं भरता। यहां के स्मारक उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद आए हैं। फोटोज में रोम की कुछ फेमस जगहों को देखा जा सकता है। साथ ही आर्ट भी तस्वीरों के बैकग्राउंड में है। सोशल मीडिया पर गौरी श्वेता की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
लोगों को पसंद आ रही हैं तस्वीरें- गौरी और श्वेता की वेकेशन फोटो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं उनके अपने दोस्त भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस को दोनों सेलेब्स के आउटफिट काफी पसंद आ रहे हैं। इस्टाग्राम पर रिचा नाम की यूजर लिखती हैं, आपने जो पहना है वो मुझे पसंद है। सोहेल खान की वाइफ सीमा सजदेह लिखती हैं, वहुत अच्छी लग रही हो गर्ल्स।
वहीं फराह खान लिखती हैं, अमृत रह जगह है। मोनिया लिखती हैं, आप यूरोप की सबसे बहतरीन जगह पर हो। इसी के साथ एक यूजर लिखते हैं, अगली बार शाहरुख खान और अपने बेटे अब्राहिम को भी लेकर आना। कई यूजर्स ने श्वेता और गौरी को क्वीन स्टनर और ब्यूटीफुल भी बताया है।
गौरी खान प्रोड्यूश कर रही हैं फिल्म जवान- बता दें गौरी खान एक सफल प्रोड्यूशर भी हैं। वे शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का निर्माण कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। इस में शाहरुख खान बैंडेड लुक में नजर आ रहे थे।
