सिंगर/रैपर यो यो हनी सिंह हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हनी सिंह अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। कोई भी शादी या पार्टी उनके गानों के बिना अधूरी होती है। उनका ‘चार बोतल वोडका’ गाना भी उन्हीं में से एक है। लेकिन इस गाने को बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने बकवास बताया था। हनी सिंह ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया।

CurlyTales से बात करते हुए हनी सिंह ने बताया कि उस वक्त वह शाहरुख के साथ ऑस्ट्रेलिया सफर कर रहे थे। उस वक्त कुछ लोगों ने उनके शो के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्हें डराया गया था और उनका शो रद्द करवाने की कोशिश की गई थी। उस वक्त शाहरुख खान ने उन्हें कुछ सलाह दी थी।

‘चार बोतल वोडका’ को बता दिया था बकवास

रैपर ने कहा,”चार बोतल वोडका 2023 में बना, जब मैं ऑस्ट्रेलिया टूर पर गया शाहरुख भाई के साथ। मेरी अपनी कम्यूनिटी ने, पंजाबी कम्यूनिटी ने वहां प्रोटेस्ट किया। कुछ लोगों ने कि ये पंजाबी कल्चर का नाम खराब कर रहा है और इसे गलत पेश कर रहा है और ये यहां नहीं आएगा। शाहरुख भाई ने बोला ये नहीं आएगा तो टूर नहीं होगा। आखिरकार वो टूर हुआ। मुझे बोला कि तू इसे दिल पर मत ले, 500 लोग प्रोटेस्ट कर रहे थे, लेकिन 15000 लोग तो पागल हो रहे थे तेरे लिए। मेरा दिल टूट गया।”

हनी सिंह ने आगे बताया कि वह शाहरुख खान के कमरे में गए, जहां उनके कोरियोग्राफर और एक डांसर मौजूद थे। उनके सामने शाहरुख ने कहा उन्होंने चार बोतल वोडका खत्म कर दी और रातभर में ‘चार बोतल वोडका’ गाना लिखा गया। हनी सिंह ने कहा,”मैंने गाना लिखकर शाहरुख भाई को सुनाया। अगली सुबह मैंने कहा,भाई रात को गाना बनाया है, सुनो। उन्होंने कहा,’बकवास गाना है, ये चलेगा नहीं।’ मैंने कहा कि ये चलेगा और ये हिट हो गया।”

हनी सिंह ने हाल ही में अपने गाने ‘लुंगी डांस’ के बारे में भी बताया। जो शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का ही गाना था। हनी सिंह ने राज समानी के पॉडकास्ट में बताया,”शाहरुख खान ने अंग्रेजी बीट सुनने के बाद मुझे कॉल किया और कहा कि ऐसा ही एक गाना बनाओ। मैंने कहा नहीं, मुझे बताओ आपकी फिल्म की वाइब क्या है। उन्होंने 3 घंटे तक मुझे कहानी बताई। मैंने उन्हें कहा कि मैं उनके लिए कुछ बनाऊंगा और तब ही वापस आऊंगा अगर गाना सुपरहिट हो गया।”

शाहरुख को नहीं पसंद आया था ‘लुंगी डांस’ गाना
हनी सिंह ने बताया कि शाहरुख को ‘लुंगी डांस’ गाना भी पसंद नहीं आया था। सिंगर ने कहा,”मैंने शाहरुख भाई से कहा चाहिए तो ठीक है, वरना मैं इसे सिंगल रिलीज कर दंगा। ये काम करेंगा।”