फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, जबकि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है। पहले खबर थी कि ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह नजर आएंगे, लेकिन ‘धुरंधर’ के रिलीज होने के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि रणवीर सिंह भी इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके बाद मेकर्स ने कथित तौर पर एक और अभिनेता से संपर्क किया था।
अब ताजा चर्चा यह है कि मेकर्स ने एक बार फिर ओरिजिनल डॉन यानी शाहरुख खान को वापस ला रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ‘डॉन 3’ में वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक खास शर्त रखी है।
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ‘डॉन 3’ करने के लिए राजी हो गए हैं और अपने आइकॉनिक किरदार को दोबारा निभाने को लेकर उत्साहित भी हैं। हालांकि, उन्होंने फरहान अख्तर के सामने एक शर्त रखी है, जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें: Don-3 के लिए रणवीर सिंह भी थे दौड़ में लेकिन शाहरुख और अमिताभ बच्चन के नाम पर लग गई मुहर!
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख खान तभी ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनेंगे, जब इस फ्रेंचाइज़ी में एटली को शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म का स्केल बड़ा करना चाहते हैं और दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए एटली को जोड़ने के पक्ष में हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है और न ही मेकर्स या स्टार्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। इसलिए इस खबर की पुष्टि नहीं होती।
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच Don 3 से बाहर हुए रणवीर …
बता दें कि ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान ने अपने स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस से किरदार को आइकॉनिक बना दिया था। ‘डॉन 3’ के लिए पहले रणवीर सिंह के नाम की चर्चा हुई, लेकिन अब उनके भी इस प्रोजेक्ट से अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, एक दौर में ऋतिक रोशन को लेकर भी अटकलें लगाई गई थीं। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या शाहरुख खान एक बार फिर डॉन बनकर बड़े पर्दे पर लौटेंगे या फिर मेकर्स किसी नए अभिनेता के साथ इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे।
